Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 04, 2025, 13:11 IST
गेंदा फूल के खेतों में घास और झाड़ियां ज्यादा होने के कारण सांपों के छिपने की संभावना बढ़ जाती है. इससे किसान संकट में पड़ सकते हैं. हालांकि कुछ किसान खास उपाय अपनाकर इस समस्या से बचते हैं. आइए जानते हैं...
किसान लक्ष्मण सिंह का सांपों से बचाव उपाय
हाइलाइट्स
- गेंदा फूल के खेतों में घास और झाड़ियां होने से सांपों के छिपने का खतरा बढ़ता है.
- इससे किसान संकट में पड़ सकते हैं.
- कुछ किसान खास उपाय अपनाकर इस समस्या से बचते हैं.
फरीदाबाद: किसानों के लिए खेतों में सांप का आना एक बड़ी समस्या हो सकती है. खासकर जब वे गेंदे फूल की खेती करते हैं, तो अक्सर सांप आते हैं. गेंदे के खेतों में घास और झाड़ियां ज्यादा होती हैं. ऐसे में सांपों के छिपने की जगह बन जाती हैं. हालांकि, इस परेशानी से बचने के लिए किसान कुछ खास तरीके अपनाते हैं.
किसान लक्ष्मण सिंह ने Local18 से बातचीत में बताया कि वह पिछले 25-30 सालों से गेंदे की खेती कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनके खेतों में कभी सांप नहीं आया है. हालांकि, उनके खेत में एक कुआं है, जहां सांप के होने की संभावना हो सकती है. फिर भी उन्होंने सांपों के खतरे से बचने के लिए एक खास तरीका अपनाया है.
इस दवाई का करें छिड़काव
लक्ष्मण सिंह बताते हैं कि वह अपने खेतों के चारों ओर “फॉरेट” नामक दवाई का छिड़काव करते हैं. जिससे सांप को खेत से दूर रखने में मदद करती है. फॉरेट दवाई एक पैकेट में आती है, जिसकी कीमत करीब 80 से 100 रुपए होती है. इसे खेतों में छिड़कने से सांप नहीं आते हैं. इस दवाई में एक खास तत्व होता है. ये सांपों को या तो मार देता है या उन्हें खेत से भागने पर मजबूर कर देता है. यह दवाई सिर्फ सांपों के लिए नहीं बल्कि अन्य कीड़ों-मकोड़ों के लिए भी कारगर है.
खेतों को कीड़ों से भी बचाने का है असरदार उपाय
लक्ष्मण सिंह के मुताबिक फॉरेट दवाई बाजार में बीज और कृषि उत्पाद बेचने वाली दुकानों पर आसानी से मिल जाती है. इसे छिड़कने से खेतों में न तो सांप आते हैं और न ही कोई कीड़े-मकोड़े. यह एक बहुत ही प्रभावी तरीका है, जिससे किसान सांपों के खतरे से बचकर सुरक्षित खेती कर सकते हैं. जिस तरह किसान लक्ष्मण सिंह इस दवाई का उपयोग करके अपने खेतों को सांपों से सुरक्षित रखते हैं, उसी तरह अन्य किसान भी इसे अपनाकर अपने खेतों को सुरक्षित बना सकते हैं.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 04, 2025, 13:11 IST