Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 15:10 IST
Bihar committee 12th Exam : सहरसा में इंटरमीडिएट गणित परीक्षा के बाद छात्रों ने पेपर को अच्छा बताया. अंकित कुमार ने कहा कि इंटीग्रेशन और डिफ्रेंसेशन से ज्यादा प्रश्न थे. सोनू कुमार ने भी पेपर को सही बताया और अच्छे ...और पढ़ें
कैसा गया गणित का पेपर छात्राओं ने सब कुछ बताया
हाइलाइट्स
- परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित का पेपर अच्छा रहा.
- इंटीग्रेशन और डिफ्रेंसेशन से ज्यादा प्रश्न थे.
- छात्रों ने अच्छे नंबर की उम्मीद जताई.
सहरसा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा देकर एग्जाम सेंटर से बाहर निकले छात्रों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिली. इस मुस्कान देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि लगभग सभी परीक्षार्थियों का पेपर काफी अच्छा निकला वही एग्जाम सेंटर के बाहर निकले परीक्षार्थियों से लोकल 18 की टीम ने बातचीत किया, तो उन्होंने बताया की लगभग सभी प्रश्न काफी अच्छा रहा लगभग प्रश्न आसान था. कुछ कठिन था लेकिन वह भी बन गया जो सोचकर घर से निकले थे. वही प्रश्न देखने को मिला जो पढ़ाई किए थे वह भी प्रश्न देखने को मिला. गणित में अच्छे नंबर की उम्मीद कर रहे हैं.
गणित का प्रश्न पत्र.
वहीं जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकले सोनू कुमार ने बताया कि इस बार का प्रश्न काफी सही था अच्छा एग्जाम गया 20% प्रश्न हर बार कठिन रहता है लेकिन वह भी बन गया है प्रश्न का लेवल सही था जो पढ़ाई करके आए थे वह प्रश्न सेट हो गया पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए कोई भी प्रश्न कठिन नहीं होता है सभी प्रश्न आसान होता है उम्मीद है अच्छा नंबर आएगा और अच्छे नंबर से पास होंगे.
बिहार बोर्ड में पूछे गए प्रश्न.
वहीं परीक्षार्थी अंकित कुमार ने बताया कि इस बार का पेपर बहुत अच्छा रहा इस पेपर में इंटीग्रेशन का पोर्शन काफी ज्यादा था और पिछले बार के मुताबिक इस बार ग्राफ में भी ज्यादा था इंटीग्रेशन और डिफ्रेंसेशन से काफी ज्यादा प्रश्न था. कुल मिलाकर देखा जाए तो एग्जाम काफी अच्छा किया और प्रश्न भी ठीक-ठाक आया.
First Published :
February 04, 2025, 15:05 IST