IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में T20I सीरीज खेली गई। 5 मैचों की इस T20I सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत दर्ज की। इस सीरीज के बाद अब दोनों टीमों का वनडे सीरीज में आमना-सामना होगा, जिसके लिए दोनों ही टीमों ने अपने स्क्वॉड का बहुत दिन पहले ही ऐलान कर दिया था लेकिन अब पहले वनडे मैच से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, वनडे सीरीज का 6 फरवरी से आगाज होगा। नागपुर में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। इस मैच से 2 दिन पहले टीम इंडिया के स्क्वॉड में धाकड़ गेंदबाज की एंट्री हो गई है। T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले धाकड़ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया है। 5 मैचों की T20I सीरीज में वरुण सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे।
BCCI ने अभी तक वरुण चक्रवर्ती को स्क्वॉड में शामिल किए जाने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन नागपुर में खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में शुभमन गिल ने इस बात के संकेत दिए कि स्पिनर की टीम में एंट्री हो गई है। वरुण चक्रवर्ती जिस शानदार फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उनकी पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में भी एंट्री हो सकती है। बता दें, वरुण ने भारत के लिए अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।
भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे)
- भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
- भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
- भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड
यह भी पढ़ें:
SL vs AUS, 2nd Test: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला
IND vs ENG ODI LIVE Streaming: कब, कहां और किस चैनल पर आएंगे LIVE मैच, नोट कीजिए टाइम और डेट