Last Updated:February 04, 2025, 17:13 IST
How to take champion toothpaste for baby: छोटे बच्चों की ओरल हाइजीन को मेंटेन रखने के लिए जरूरी है कि सही उम्र से ही उनके दांतों को कीड़ों से बचाया जाए, इसके लिए सही टूथपेस्ट का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है.
हाइलाइट्स
- नन्हे बच्चों के दांत आते ही उन्हें सफाई की जरूरत होती है.
- बच्चों के लिए ऐसा टूथपेस्ट लें जिसमें हार्ड कैमिकल ना हों.
How to take champion toothpaste for baby: बच्चों के दांतों में बड़ी आसानी से कीड़े लग जाते हैं. ऐसे में डॉक्टर यह सलाह देते हैं कि दांत आते ही उनकी साफ सफाई का खास ख्याल जरूर रखें और इसके लिए सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. डॉक्टर न्यू पेरेंट्स को यह भी सलाह देते हैं कि दांत आने से पहले या बाद में उनके मसूड़ों को साफ कॉटन से मसाज करना जरूरी है. इससे बेबीज का ओरल हाइजीन मेंटेन रहता है और वे संक्रमण और केविटी से बचे रहते हैं.
किस उम्र से करें दांतों की करें सफाई
एनएचएस के मुताबिक, आप अपने बच्चे के दांत आते ही उन्हें ब्रश करना शुरू कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. आमतौर पर 6 महीने से 6 साल के बच्चों के दांतों को आप स्पेशल टूथपेस्ट की मदद से ही साफ करें तो बेहतर रहता है. यही नहीं, सफाई के लिए आप किस तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं इसकी जानकारी भी डॉक्टर से जरूर ले लें.
टूथपेस्ट कैसे चुनें
बेबी टूथपेस्ट नॉर्मल टूथपेस्ट से थोड़ा अलग होता है. दरअसल, बेबीज टूथपेस्ट को सिंक में थूक नहीं पाते, इसलिए इसमें ऐसी चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता जो उनकी सेहत के लिए नुकसान दायक हो. ऐसे में माता-पिता उन टूथपूस्ट से बचें जिसमें फ्लोराइड, सोडियम लॉरिल सल्फेट (एसएलएस), ईथर ऑयल आदि हों. हमेशा AAP और ADA रिकॉमेंडेड टूथपेस्ट ही अपने बेबीज के लिए खरीदें. इसके लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह भी ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :बात-बात पर रोने लगता है आपका बच्चा? इन 6 तरीकों से तुरंत हो जाएगा चुप, जरूर देखें आजमाकर
3 साल से छोटा बेबी है तो आप बूंदभर टूथपेस्ट लें जबकि 3 से 6 साल के बच्चे के लिए मूंगफली साइट में टूथपेस्ट बेबी ब्रश या अपनी साफ उंगली पर लें. अब बेबी को गोद में इस तरह बिठाएं कि उनका चेहरा सामने आइने की तरफ रहे. अब आप पेस्ट को अच्छी तरह उनके गम और दांतों पर लगाएं और हल्के हाथों से ब्रश करें. फिर बच्चे को बाहर थूकने के लिए प्रेरित करें. आप रात में सोने से पहले ब्रश जरूर कराएं.
इसे भी पढ़ें :16 साल से पहले बच्चों को जरूर सिखा दें 5 लाइफ टास्क, कॉन्फिडेंस के साथ पूरा करेंगे हर काम
First Published :
February 04, 2025, 17:13 IST