Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 17:15 IST
Varanasi Development Plan News: बनारस के घाट से लेकर सड़क सब कुछ नए अंदाज में नजर आ रहा है. जहां शहर में बनने वाले मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग नई सुविधाओं को विस्तार दे रही है, तो वहीं अब यहां के चौराहे भी अपनी नई क...और पढ़ें
वाराणसी. कभी शहर की पहचान यहां के घाटों से होती है तो कभी यहां लगने वाले जाम से, लेकिन अब शहर की सुंदरता और ट्रैफिक दोनों को एक साथ बेहतर करने के लिए शानदार व्यवस्था की जा रही है. इस डबल असर से लोगों में खुशी देखी जा रही है. वाराणसी विकास प्राधिकरण लगभग साढ़े आठ करोड़ की लागत से हर चौराहे पर नए स्कल्पचर को इंस्टॉल किया कर रहा है , पुराने संस्कृति से जोड़ने का भी काम कर रहे हैं. इस थीम में बनारस से जुड़ी हुई नई पहचान होगी, जैसे यहां के घाट, बुनकर, भगवान बुद्ध की प्रतिमा, नंदी की आकृति इत्यादि. इसमें इस बात का मुख्य रूप से ध्यान रखा जा रहा है कि यह आकृति जहां सुंदरता को बढ़ाए तो वही यहां के ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर करें.
साढ़े 8 करोड़ रुपए की लागत से शहर के 10 चौराहे पर यह स्कल्पचर लगाए जाएंगे, जिनमें कि अभी 25 तारीख तक 40 स्थान पर इन आकृतियों को लगा लिया गया है , उसके बाद 25 फरवरी तक शहर के अन्य सभी स्थानों पर स्कल्पचर को लगाकर के शहर को सुंदर बना सके. इन स्कल्पचर की बात करें तो इनमें बनारस के घाट, शेर की आकृति, पेड़, हिरण, योग आकृति, भगवान शिव, मोर, नंदी की आकृति,हॉकी की आकृति, स्टील बॉल, क्रिकेटर ,संगीत से जुड़ी आकृति, फ्लावर, बनारस का ग्लोब इत्यादि शामिल है.
चौराहों का चौड़ीकरण और हरियाली पर खास ध्यान
अपर सचिव VDA डॉ गुडाकेश शर्मा ने बताया कि बनारस घनी आबादी वाला शहर है, शहर के बनावट ऐसी है कि यहां के चौराहे भी सकरे थे. चौराहों के बदलने की योजना के तहत सभी चौराहों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. वहां पर हरियाली विकसित की जा रही है, इसके साथ ही इन्हें सजाने का काम किया जा रहा है.जिसके तहत अलग-अलग स्थान पर स्कल्पचर लगाया जा रहे हैं, यह एक थीम बेस सौंदर्यीकरण के अंतर्गत किया जा रहा है.
Location :
Varanasi,Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 17:15 IST
काशी में सुंदर घाट और कॉरिडोर के बाद हो रहा है ये बड़ा बदलाव, होगा डबल असर