Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 17:01 IST
Jaipur News: जयपुर शहर में ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण माने जा रहे ई-रिक्शा का संचालन जल्द ही नियंत्रित तरीके से किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है. जयपुर शहर में 40 हजार ई-रिक्श...और पढ़ें
अब राजधानी जयपुर में ई-रिक्शा के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलने वाली है. मार्च से ई-रिक्शा निर्धारित जोन में चलना शुरू हो जाएंगे. इस नए सिस्टम के बाद दूसरे जोन में ई-रिक्शा चलाने पर चालान काटा जाएगा. आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने जयपुर शहर में ई-रिक्शा के लिए 6 जोन बनाए है. विभाग द्वारा किस जोन में कौनसे ई-रिक्शा चलेंगे ये तय किया जाएगा. इसके लिए आवेदन मांगा गया है.
जयपुर शहर में ट्रैफिक जाम का बड़ा कारण माने जा रहे ई-रिक्शा का संचालन जल्द ही नियंत्रित तरीके से किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है. जयपुर शहर में 40 हजार ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत शहर को 6 जोन में बांटा है.ये जोन पुलिस कमिश्नरेट के जिलों की तर्ज पर बनाए गए हैं. वहीं ई-रिक्शा की पार्किंग और चार्जिंग के लिए 70 से अधिक स्थान चिन्हित किए हैं.
ऐप से होगा आवेदन
चार्जिंग विद पार्किंग के लिए चिन्हित इन जगहों पर ई-रिक्शा वेटिंग एरिया बनेंगे. वहीं अब ई-रिक्शा के जोनवाइज बंटवारे के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. परिवहन विभाग जिला कलक्टर के जरिए डीओआईटी से एक एप बनवा रहा है. इस पर सभी ई-रिक्शा चालकों को अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर ई-रिक्शा चालकों को जोन में बाटा जाएगा.
यह रहेगी आवेदन की प्रक्रिया
परिवहन विभाग के एप पर ई-रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन कराएंगे. एप पर ई-रिक्शा चालकों से जोन के लिए 3 विकल्प मांगे जाएंगे. प्राथमिकता के आधार पर ई-रिक्शा चालकों को जोन आवंटित होंगे. इसके बाद ई-रिक्शा संबंधित जोन में ही चलाया जा सकेगा. ई-रिक्शा चालक को संबंधित जोन का कलर कोड आवंटित किया जाएगा. ई-रिक्शा चालक का क्यूआर कोड युक्त आईडी कार्ड भी बनाया जाएगा और फिर ई-रिक्शा अपने संबंधित जोन में ही चलेंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 17:00 IST