Last Updated:February 04, 2025, 19:14 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @ng_somarwal पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें नाबालिक लड़के-लड़की की शादी होती नजर आ रही है. देखने से तो ये वीडियो फेक ही मालूम हो रहा है, पर शादी में दर्जनों मेहमान जुटे हैं,...और पढ़ें
ये तो आप जानते ही होंगे कि बालविवाह गैर कानूनी है और इसको अंजाम देने वालों को जेल हो सकती है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो बनाना भी गलत होना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग फेक और स्क्रिप्टेड वीडियो बनाकर दूसरों को गुमराह करते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़का-लड़की की शादी हो रही है, जो दिखने में काफी छोटे हैं और नाबालिग (Child matrimony viral video) लग रहे हैं. ये एक वायरल वीडियो है, ऐसे में ये पूरी तरह मुमकिन है कि वीडियो फेक होगा, इस वजह से न्यूज18 हिन्दी वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता और साथ ही ऐसी परंपराओं को बढ़ावा नहीं देता है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @ng_somarwal पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें नाबालिक लड़के-लड़की की शादी होती नजर आ रही है. देखने से तो ये वीडियो फेक ही मालूम हो रहा है, पर शादी में दर्जनों मेहमान जुटे हैं, फोटोज खिंच रही हैं. दोनों जयमाल के लिए स्टेज पर जाते नजर आ रहे हैं. उस बीच उनके ऊपर फूल बरसाए जाते हैं, आतिशबाजी होती है.
बच्चों की शादी देख हैरान हुए लोग
लड़की ने दुल्हन वाला लहंगा पहना है, जबकि लड़के ने सूट पहना है और सिर पर साफा बांधा है. शादी में काफी बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं. राजस्थान में आज भी बाल विवाह कुछ-कुछ जगहों पर हो रहा है. हालांकि, सरकार और कानून इसके खिलाफ सख्त कदम उठाते आ रहे हैं और ऐसा करने वालों को सजा भी दी जाती है. ये वीडियो सही है या नहीं, इसपर तो टिप्पणी नहीं की जा सकती, मगर लोगों को ध्यान देना चाहिए कि ऐसे फेक वीडियोज बनाकर इस कुप्रथा को बढ़ावा न दें.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 68 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- इनको शादी करने दो, हम पोगो देखते हैं. वहीं एक ने कहा- इसके साइज का ब्राइडल लहंगा मिलता है क्या मार्केट में? वहीं एक ने कहा- ये तो अपराध है, पुलिस इनके खिलाफ कुछ करती क्यों नहीं?
First Published :
February 04, 2025, 19:14 IST