Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 21:25 IST
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई (RBI) बैंक ग्राहकों के लिए फ्री 5 ट्रांजैक्शन की लिमिट से ज्यादा पर लगने वाले चार्ज और एटीएम इंटरचेंज फीस को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.
नई दिल्ली. अगर आप एटीएम से बार-बार कैश निकासी करते हैं, तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है. दरअसल, एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) बैंकों द्वारा ग्राहकों से फ्री 5 ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने और एटीएम इंटरचेंज फीस के लिए चार्ज बढ़ाने की योजना बना रहा है.
मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए हिंदू बिजनेसलाइन ने रिपोर्ट किया है कि इस चार्ज में बढ़ोतरी का मतलब है कि बैंक के ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने के लिए ज्यादा चार्ज देना होगा. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सुझाव दिया है कि 5 फ्री ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से कैश निकालने पर मैक्सिम चार्ज 21 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये किया जाए.
कई चार्ज बढ़ाने की एनपीसीआई ने की सिफारिश
एनपीसीआई ने एटीएम इंटरचेंज फीस को भी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है. कैश ट्रांजैक्शन के लिए इंटरचेंज फीस 17 से बढ़ाकर 19 करने की सिफारिश की गई है, जबकि नॉन-कैश ट्रांजैक्शन के लिए यह चार्ज 6 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये करने की बात कही गई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 21:25 IST