Last Updated:February 04, 2025, 21:23 IST
Jharkhand News: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सादा पान मसाले की ब्रिक्री बैन लगाने की बात कही है. पूरे राज्य में बुधवार से कहीं भी सादा पान मसाला नहीं बिकेगा. उन्होंने इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- झारखंड में सादा पान मसाला बैन होगा.
- राज्य में कैंसर की जांच मुफ्त होगी.
- स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की बैन की घोषणा.
गौरव झा. रांची. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि सादे पान मसाले की ब्रिक्री बुधवार से पूरे राज्य में बैन हो जाएगी. अब पूरे राज्य में कहीं भी सादा पान मसाला नहीं बिकेगा. झारखंड में गुटखा 2023 तक बैन था लेकिन पिछले एक साल से बिक रहा है. उन्होंने कहा कि सादा मसाले के नाम पर जर्दा भी बिक रहा है. बुधवार से किसी भी सूरत में नहीं बिकेगा.
रांची में विश्व कैंसर दिवस के मौके पर नामकुम के आईपीएच सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि कैंसर का समय पर इलाज होना जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कैंसर की जांच मुफ्त कराई जाएगी. झारखंड में कैंसर की मुख्य वजह पान मसाले का सेवन है, इसलिए राज्य में अब सादा पान मसाला पर भी बैन लगाया जाएगा.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 04, 2025, 21:23 IST