Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 19:19 IST
Burhanpur News: बुरहानपुर के योगेश सुरजिया ने अफ्रीका के किलिमंजारो पर्वत पर चढ़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 30 वर्षीय योगेश ने अब तक एक दर्जन से अधिक ऊंचे पहाड़ों की चढ़ाई की है और उनका सपना हर ऊंचे पर्वत...और पढ़ें
ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ता योगेश
हाइलाइट्स
- योगेश सुरजिया ने अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ी किलिमंजारो पर चढ़ाई की.
- 5 साल में एक दर्जन से अधिक पहाड़ों पर तिरंगा लहराया.
- माता-पिता के सहयोग और जुनून से मिली प्रेरणा.
बुरहानपुर. कुछ लोगों को पशुपालन का शौक होता है, तो कुछ लोगों को व्यवसाय में उमंग होती है. कुछ युवक ऊंचे सपने देखते हैं जो उनको पूरा भी करते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रहने वाले युवकों को अभी हाल फिलहाल में ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने का सबसे अधिक शौक चढ़ गया है. कुछ 10 सालों से यह काम कर रहे हैं, तो कुछ युवक अभी हाल-फिलहाल में चार-पांच वर्षों से पहाड़ों पर चढ़कर कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में रहने वाले एक युवक ने भी हाल फिलहाल में अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ पर चढ़कर कीर्तिमान हासिल कर लिया है. युवक का कहना है कि कठिन यात्रा होती है लेकिन जब उस पहाड़ पर चढ़ जाते हैं तो एक गर्व महसूस होता है. इसके लिए हम दो महीने पहले प्रैक्टिस शुरू करते हैं.
पहाड़ चढ़ना इनका शौक है
2019 से बुरहानपुर में रहने वाले योगेश सुरजिया, बड़े-बड़े पहाड़ों पर चढ़ने का शौक रखते हैं. उसके लिए उन्होंने कई बार प्रैक्टिस भी की. कई ऊंचे पहाड़ पर फतह भी हासिल की है. उन्होंने 5 साल में करीब एक दर्जन से अधिक ऊंचे पहाड़ों पर पहुंचकर तिरंगा लहराया है. अभी सबसे बड़ी उपलब्धि उनकी इस बार की है. उन्होंने अफ्रीका की सबसे ऊंची पहाड़ी किलिमंजारो पर चढ़कर फतह हासिल कर ली है. उनका कहना है कि यह एक जुनून और माता-पिता का सहयोग है, जिसके कारण में ये सब कर पाता हूं. अभी हाल ही में मैंने यह चढ़ाई पूरी की है. इस चढ़ाई के लिए मैंने दो महीने पहले से तैयारी शुरू कर दी थी.
एक दर्जन से अधिक पहाड़ों की कर चुके चढ़ाई
युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है. युवक 5 साल की उम्र में करीब एक दर्जन पहाड़ों पर चढ़ चुका है. जिसमें जम्मू कश्मीर की पहाड़ी, उत्तराखंड की पहाड़ी, अफ्रीका की पहाड़ी शामिल है. युवक का सपना है कि जो भी ऊंची पहाड़ियां हैं, उन पर चढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करना है. उन्होंने बताया कि जहां भी जाता हूं हर जगह तिरंगा फहराता हूं.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 19:19 IST
युवक पर चढ़ा ऐसा शौक; अफ्रीका की इस चोटी पर फहराया तिरंगा! रचा नया इतिहास...