चोट से टेंशन में टीम, धाकड़ खिलाड़ी हो सकता है पूरी सीरीज से बाहर, सीधे CT 2025 में वापसी की उम्मीद

3 hours ago 1
IND vs ENG Image Source : PTI इंग्लैंड क्रिकेट टीम

भारत और इंग्लैंड वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगे। 6 फरवरी से पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम के लिए बुरी खबर आई है। हाल ही में खेली गई 5 मैचों की T20I सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से बुरी तरह हराया। इस हार के सदमे से इंग्लैंड टीम अभी तक पूरी तरह उबर भी नहीं पाई थी कि टीम को बड़ा झटका लग गया है। पहले वनडे से 2 दिन पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के चोटिल होने की खबर सामने आई है।

जेमी स्मिथ पिंडली की समस्या के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे से बाहर हो सकते हैं, लेकिन उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वे फिट हो जाएंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज को राजकोट में तीसरे T20I मैच के दौरान पिंडली में तकलीफ महसूस हुई थी, जिसमें इंग्लैंड ने एकमात्र जीत दर्ज की थी, और तब से उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने जैकब बेथेल की जगह दूसरा और तीसरा T20 मैच खेला था, लेकिन चोट के कारण सीरीज के आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए। 

डेली मेल के अनुसार, 24 वर्षीय जेमी स्मिथ अगले बुधवार यानी 12 फरवरी को अहमदाबाद में वनडे सीरीज के अंतिम मैच में फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे, जो कि ICC के पास चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को अंतिम रूप देने की आखिरी तारीख भी है। जो रूट दौरे के वनडे चरण के लिए इंग्लैंड से जुड़ गए हैं, लेकिन स्मिथ की अनुपस्थिति उनके बल्लेबाजी विकल्पों को सीमित कर रही है। रूट को स्पिनर रेहान अहमद की जगह टीम में शामिल किया जाना था, लेकिन अब उन्हें वनडे सीरीज में भी बने रहने के लिए कहा गया है।

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) 

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

यह भी पढ़ें:

SL vs AUS, 2nd Test: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे मुकाबला

IND vs ENG ODI LIVE Streaming: कब, कहां और किस चैनल पर आएंगे LIVE मैच, नोट कीजिए टाइम और डेट

Latest Cricket News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article