Last Updated:February 04, 2025, 19:13 IST
विनफास्ट ने ऑटो एक्सपो 2025 में भारतीय बाजार में एंट्री की और VF7 SUV को दिवाली पर लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य 50,000 यूनिट से शुरुआत कर 150,000 यूनिट तक बढ़ाना है।
हाइलाइट्स
- विनफास्ट दिवाली पर VF7 SUV लॉन्च करेगी.
- कंपनी का लक्ष्य 50,000 यूनिट से शुरुआत करना है.
- विनफास्ट VF8 और VF9 मॉडल भी भारत में लॉन्च करेगी.
नई दिल्ली. पिछले महीने आयोजित किए ऑटो एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) में वियतनाम की कार निर्माता कंपनी विनफास्ट Vinfast ने भारतीय बाजार में एंट्री की. कंपनी ने एक्सपो में अपनी ग्लोबल प्रोडक्ट्स की लगभग पूरी लाइनअप इंडिया के ऑटो एक्सपो में शोकेस की. कंपनी अब भारत में अपने पहले ऑफिशियल लॉन्च के लिए तैयार है.
हालिया बाढ़ के बावजूद तमिलनाडु प्लांट का निर्माण तय समय पर होने के साथ, कंपनी विनफास्ट वीएफ7 एसयूवी (Vinfast VF7 SUV) को फेस्टिव सीजन में लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है, और अगले साल ज्यादा किफायती मॉडल भी भारत के बाजार में पेश करेगी.कंपनी की योजना कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) और 50,000-यूनिट क्षमता के साथ भारत के बाजार में शुरुआत करने की है, जो 150,000 यूनिट तक बढ़ जाएगी, साथ ही प्रीमियम से मास-मार्केट सेगमेंट तक टॉप-डाउन स्ट्रैटिजी के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी.
विनफ़ास्ट ने पुष्टि की है कि भारत के लिए इसका पहला मॉडल VF7 होगा जिसे फेस्टिन सीज़न यानी दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा. विनफ़ास्ट के पास VF8 और VF9 जैसे बड़े और ज्यादा प्रीमियम मॉडल हैं जो उत्तरी अमेरिका और मिडिल ईस्ट जैसे बाजारों में अच्छी बिक्री करते हैं. कंपनी इन्हें भारत में भी, VF7 के बाद लॉन्च कर सकती है.ऑटोकार इंडिया से बात करते हुए, कंपनी के एशिया रीजन के एमडी और सीईओ फाम सान्ह चाऊ ने कहा, “हम वीएफ7 को मिड-सेगमेंट में प्रीमियम मॉडल के रूप में पहले स्थान पर रखेंगे. भारत के लिए, हमने मिड प्रीमियम रेंज में टॉप मॉडल लाने की कोशिश की है, क्योंकि हमारा टारगेट मध्य-वर्ग में उच्च-स्तरीय ग्राहक है. उसके बाद हम VF6 लॉन्च करेंगे और फिर अगले साल VF3 पर आएंगे,”
भारत जैसे कठिन बाजार में, अगर कंपनी को मजबूत आधार बनाना है तो एक अनुकूल ब्रांड इमेज बनाना बहुत महत्वपूर्ण होगा. किसी के पास प्रोडक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन सही कम्युनिकेशन और नेटवर्क के बिना, अपनी पहचान बनाना बहुत मुश्किल होगा (उदाहरण के लिए सिट्रोएन को लें). इस संबंध में, विनफास्ट को अपनी पेरेंट कंपनी विंगग्रुप की ब्रांड इमेज का फायदा मिलने की उम्मीद है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 19:13 IST