वाशिंगटन: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम जारी है। ट्रंप भी युद्ध विराम की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर सतर्क हैं। हालांकि, वो हमास और इजरायल पर बंधकों को छोड़ने और युद्ध विराम समझौते के लिए दबाव डालने का श्रेय लेते हैं, क्योंकि यह पिछले महीने उनके पद ग्रहण करने से पहले लागू हुआ था। ट्रंप ने बीते सोमवार को संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मेरे पास इसकी कोई गारंटी नहीं है कि शांति कायम रहेगी।’’
इन मुद्दों पर ट्रंप और नेतन्याहू करेंगे चर्चा
नेताओं की बातचीत में लंबे समय से प्रतीक्षित इजरायल-सऊदी अरब के बीच संबंधों के सामान्य होने को लेकर समझौते और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चिंताओं पर चर्चा होने की भी उम्मीद है। बंधक समझौते के दूसरे चरण को अंतिम रूप देना ‘एजेंडे’ में शीर्ष पर होगा। नेतन्याहू का वाशिंगटन दौरा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में किसी विदेशी नेता की पहली यात्रा है।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा?
बता दें कि, वाशिंगटन के लिए रवाना होने से पहले जारी बयान में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पश्चिम एशिया में हमास सहित अन्य आतंकी समूहों को लेकर बयान दिया था। नेतन्याहू नें आतंकियों को ईरान के समर्थन का जिक्र करते हुए कहा था कि वह ट्रंप के साथ “हमास पर जीत, अपने सभी बंधकों की रिहाई और ईरान समर्थित आतंकवादी संगठनों से सभी मोर्चों पर निपटने पर चर्चा करेंगे।” नेतन्याहू ने कहा था कि साथ मिलकर काम करके सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
यूक्रेन की मदद के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रख दी शर्त, कर डाली बड़ी मांग
चीन ने दिया ट्रंप को जवाब, कई अमेरिकी उत्पादों पर लगाया जवाबी टैरिफ; गूगल भी जांच के दायरे में