Last Updated:February 04, 2025, 17:10 IST
Rahul Gandhi Bihar Visit: अखिलेश सिंह ने बताया कि राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे. वह पटना पहुंचकर होटल मौर्य में रुकेंगे. वहीं होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद 1 बजे कार्यक्रम में शामि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी के पटना आने से पहले अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
- अखिलेश सिंह ने कहा- आरजेडी की स्थापना अभी हाल ही में हुई है.
- राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले यह बड़ा बयान माना जा रहा है.
पटना. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को पटना आने वाले हैं. एक महीने के अंदर दूसरी बार राहुल गांधी के बिहार आने से बिहार कांग्रेस के अंदर जोश हाई दिख रहा है. दरअसल राहुल गांधी के पटना आने से पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस की वैशाखी की बात पर अखिलेश सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस किसी वैशाखी के सहारे राजनीति नहीं करती है. आरजेडी की स्थापना हाल ही में हुई है. आरजेडी सहयोगी के रूप रही है. कांग्रेस को जो अंडर स्टीमेट करेगा वो मूर्ख होगा.
वहीं सीटों को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. बता दें, बीते कुछ दिनों बिहार के सियासी गलियारे में कांग्रेस को आरजेडी की पिछलग्गू बताकर एनडीए की ओर से लगातार हमला किया जा रहा था. वहीं तेजस्वी यादव पर कांग्रेस को सीट देने के सवाल को हल्के अंदाज में ले रहे थे. ऐसे में अखिलेश सिंह का यह बयान न सिर्फ एनडीए के नेताओं को जवाब है, वहीं अपनी सहयोगी आरजेडी के लिए भी एक तरह से बड़ा संदेश है.
अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बुधवार को पटना आने वाले हैं. वह जगलाल चौधरी के जयंती में शामिल होंगे. वह मेडिकल छात्र रहते हुए सरकार में मंत्री बने थे. वह ताड़ी बेचकर परिवार्वक भरण पोषण करते थे. आबकारी मंत्री रहते बिहार में सबसे पहले शराबबंदी लागू किया. अखिलेश सिंह ने बताया कि राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे. वह पटना पहुंचकर होटल मौर्य में रुकेंगे. वहीं होटल में थोड़ी देर आराम करने के बाद 1 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके बाद राहुल गांधी जी शकील अहमद खान के आवास जाएंगे. वहीं फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं एक महीने के अंदर दूसरी बार बिहार आने के बयान पर अखिलेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के आने से कार्यकर्ताओं की ऊर्जा बढ़ती है. हम सभी चाहते है राहुल लगातार पटना आएं. वहीं अखिलेश सिंह ने कहा कि गठबंधन पूरी तरह से अटूट है. अगर कुछ लोग शामिल हो जाए तो स्वागत होगा. राहुल गांधी पर विजय चौधरी के बयान पर अखिलेश सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय चौधरी के पिताजी भी कांग्रेसी थे.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 17:10 IST