अगर आप भी रेलवे में निकली ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक जरूरी नोटिस जारी किया है। नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 32 हजारे से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।
जारी किए नोटिस में कहा गया है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेंड किसी भी ट्रेड के कोर्स को पूरी करने वाले एक्ट अपरेंटिस (सीसीएए) ग्रुप डी भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। नोटिस में आगे लिखा है, "सीसीएए जिन्होंने रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और जिनके पास एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रमाणपत्र (एनएसी) है, केवल वे ही पात्र हैं। एनसीवीटी के अलावा किसी अन्य बोर्ड/संस्थान/संगठन द्वारा जारी प्रमाणपत्र वाले सीसीएए पात्र नहीं हैं।"
नोटिस
"रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षित सीसीएए, जिन्होंने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और जिनके पास एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (एनएसी) है, उन्हें प्रशिक्षण की अवधि, प्रमाण पत्र का विवरण और अंक ऑनलाइन आवेदन में सावधानीपूर्वक भरने चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात 22.02.2025 से पहले एनसीवीटी परीक्षा दी है, लेकिन जिनका परिणाम घोषित नहीं हुआ है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन में अंतिम परीक्षा की तिथि भरनी चाहिए।"
आवेदन करने की लास्ट डेट
32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को 22 फरवरी 2025 को समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं, शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 24 फरवरी 2025 है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के अभियान के माध्यम से कुल 32438 पदों को भरा जाएगा।