Agency:News18India
Last Updated:February 04, 2025, 10:23 IST
Mahakumbh 2025: प्राप्त जानकारी के मुताबिक जूस्टा शिविर नाम से अवैध टेंट सिटी संचालित की जा रही थी. इसी टेंट सिटी में 30 जनवरी को आग लगी थी और 15 टेंट जलकर राख हो गए थे.
हाइलाइट्स
- महाकुंभ में अवैध टेंट सिटी के खिलाफ कड़ा एक्शन.
- देश-विदेश के लोगों ने करा रखी थी बुकिंग.
- फूलपुर एसडीएम ने हटाई अवैध टेंट सिटी.
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है और किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. पुलिस लगातार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है, जो मेले में गड़बड़ी कर रहे हैं या करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में महाकुंभ के आउटर एरिया में बसाई गई अवैध टेंट सिटी के खिलाफ कार्रवाई की गई. महाकुंभ के सेक्टर 22 के करीब छतनाग इलाके में बसाई गई अवैध टेंट सिटी को खाली कराकर उसे बंद करा दिया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जूस्टा शिविर नाम से अवैध टेंट सिटी संचालित की जा रही थी. इसी टेंट सिटी में 30 जनवरी को आग लगी थी और 15 टेंट जलकर राख हो गए थे. इस अवैध टेंट सिटी में सौ से ज्यादा लग्जरियस टेंट लगाए गए थे. देश-विदेश के श्रद्धालुओं की एडवांस बुकिंग भी की गई थी. किसानों से लीज पर जमीन ली गई थी. फूलपुर तहसील के एसडीएम और दूसरे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर इस टेंट सिटी को खाली कराया और इसे बंद करा दिया है. टेंट सिटी के संचालकों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
संचालकों और ठेकेदार समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. महाकुंभ के नाम पर बिना अनुमति के टेंट सिटी चलाने और श्रद्धालुओं के साथ धोखा करने की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. पुलिस कमिश्नरेट के झूंसी थाने में मामला दर्ज हो गया है. बता दें कि महाकुंभ में तीन बार आग लग चुकी है. इससे पहले गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई थी, जिसमें कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध सिलेंडरों को बाहर कराया. सीएम योगी का सख्त निर्देश है कि महाकुंभ में किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो.
First Published :
February 04, 2025, 10:23 IST
महाकुंभ में हो रहा था फ्रॉड, लोगों ने भी करा ली बुकिंग, पता चला अधिकारियों...