Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 13:23 IST
Himachal Pradesh Weather Today Alert: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज मौसम तेजी से बदल सकता है. बर्फबारी और बारिश के आसार हैं.
हिमाचल में आज बदलेगा मौसम का मिजाज़. जानें लेटेस्ट अपडेट.
हाइलाइट्स
- हिमाचल में बर्फबारी और बारिश की संभावना
- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बड़ा बदलाव
- येलो अलर्ट जारी, तापमान में गिरावट की उम्मीद
शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. 4 फरवरी की दोपहर बाद प्रदेश में मौसम खराब हो सकता है. इसका असर 5 फरवरी तक देखने को मिलेगा. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं लोअर हिमालय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का दौर दिख सकता है.
बता दें कि जनवरी में प्रदेश में सामान्य से करीब 80% कम बारिश दर्ज की गई है. इससे एक बार फिर सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं. 4 फरवरी को हिमाचल की ओर बढ़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ से किसानों-बागवानों में एक बार उम्मीद जगी है कि यह बारिश और बर्फबारी उनके लिए राहत लेकर आएगी.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने लोकल 18 को बताया कि 4 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर दोपहर बाद देखने को मिलेगा, जिससे प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र लाहौल स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी शुरू होगी. साथ ही मिडिल हिमालय के कांगड़ा और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी देखने को मिलेगी. इसके अलावा, लोअर हिमालय और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
येलो अलर्ट जारी
कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 4 फरवरी की दोपहर से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होगा, जो 5 फरवरी की शाम तक रहेगा. अन्य पश्चिमी विक्षोभ की तरह इसका असर भी बहुत अधिक देखने को नहीं मिलेगा. इस दौरान मैदानी और लोअर हिमालय के इलाकों में हल्की बारिश और गर्जन जैसी गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. इसके लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
तापमान में आएगी इतनी गिरावट
मौजूदा समय में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास चल रहे हैं. जनवरी माह में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी. इसके अलावा जो पश्चिमी विक्षोभ आए, उनका भी अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिला था. इसलिए सभी तापमान सामान्य के आसपास चल रहे हैं. वहीं, 4 फरवरी को दिन के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि, शिमला और इसके आसपास तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 13:23 IST