Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 16:09 IST
Mandi News: मंडी शहर में हाल ही में पब्लिक प्रॉपर्टी की चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग नालियों की लोहे की जालियां और टेलीकॉम तारों का पीतल चुरा रहे हैं, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है...और पढ़ें
चोरी हुए लोहे के एंगल की तस्वीर
हाइलाइट्स
- मंडी शहर में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है.
- नशेड़ी प्रवृत्ति के युवा पब्लिक प्रॉपर्टी चुरा रहे हैं.
- स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है.
मंडी. शहर में अचानक से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. शरारती और नशेड़ी प्रवृत्ति के युवा इन चोरियों को देर रात अंजाम दे रहे हैं. ये लोग पब्लिक प्रॉपर्टी को निशाना बनाकर चोरी की गई चीजों को बेचने में लगे हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. मंडी शहर के कई वार्डों में ऐसे नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा नालियों के ऊपर लगी लोहे की जालियों की चोरी की जा चुकी है. इसके अलावा, टेलीकॉम तारों में मौजूद पीतल को भी चुराया गया है.
मंडी के वार्ड भगवान में भी हाल ही में पब्लिक प्रॉपर्टी की चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. नए पुल को जाने वाले रास्ते में नालियों के ऊपर लगी भारी-भरकम लोहे की जालियों को चुराया जा चुका है. इससे नालियों में गड्ढे बन गए हैं, जिससे टू-व्हीलर सवार और पैदल चलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं.
स्थानीय निवासियों की चिंता
मंडी के स्थानीय निवासी आकाश शर्मा के अनुसार, पहले मंडी में इस तरह की चोरियां नहीं होती थीं, लेकिन अब अचानक इन घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सबसे चिंताजनक बात यह है कि पब्लिक प्रॉपर्टी को इन चोरों का निशाना बनाया जा रहा है.
नगर निगम और प्रशासन से अपील
मंडी के लोगों का कहना है कि जिन स्थानों से लोहे की जालियां चुराई गई हैं, वहां नगर निगम और प्रशासन को जल्द से जल्द नई जालियां लगानी चाहिए. कुछ ही दिनों में मंडी का सबसे बड़ा पर्व, अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव शुरू होने वाला है. इस दौरान भारी भीड़ उमड़ेगी, इसलिए लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए.
रात में गश्त बढ़ाने की मांग
स्थानीय निवासी और पूर्व पार्षद आकाश शर्मा ने पुलिस विभाग से अपील की है कि इन बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए पुलिस को देर रात भी उन इलाकों में गश्त करनी चाहिए जहां चोरी की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पकड़े गए असामाजिक तत्वों से ही चोरी की गई संपत्ति का खर्च वसूला जाए ताकि पब्लिक प्रॉपर्टी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
Location :
Mandi,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 16:09 IST