Last Updated:February 04, 2025, 16:13 IST
AISSEE 2025 : सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 की तारीख घोषित हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- AISSEE 2025 की तारीख 5 अप्रैल घोषित हुई.
- परीक्षा 190 शहरों में पेन और पेपर मोड में होगी.
- कक्षा 6 के लिए 300 अंकों की 150 मिनट की परीक्षा होगी.
AISSEE 2025 : ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 की तारीख घोषित हो गई है. कक्षा छह और कक्षा नौ में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल को होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन और पेपर मोड में देश के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी. एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तारीखें बाद में बताई जाएंगी.
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देश के 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा छह और कक्षा नौ में दाखिले होंगे. इसके अलावा 17 नए सैनिक स्कूलों में भी इससे प्रवेश मिलेगा, जिनका शैक्षणिक सत्र 2022-23 से शुरू किया है.
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 का पैटर्न
कक्षा 6 में एडमिशन के लिए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 150 मिनट की होगी. इसमें 300 अंकों के 125 प्रश्न पूछे जाएंगे. मैथ्स के 150 अंकों के 50 प्रश्न होंगे. इंटेलिजेंस में 50 अंकों के 25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा. वहीं, जनरल नॉलेज में 50 अंक के 25 सवाल होंगे. इसमें भी प्रत्येक दो अंक का होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 16:13 IST