Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 16:14 IST
Patna News: घटना के बाद ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं मामले में दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में ल...और पढ़ें
पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शाहजहांपुर थानाक्षेत्र के एरई खरभैया ग्रामीण पथ पर हथियारबंद अपराधियों ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी. आनन फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, बाद में पुलिस ने दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
घटना के बाद ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से 6 जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं मामले में दो संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है. मृतकों की पहचान नालंदा जिले के नगर नौसा निवासी राजेश कुमार के पुत्र सौरभ कुमार और बेतिया जिले के नौतन निवासी रमाकांत प्रसाद के पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है.
पटना पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
मौके पर मौजूद ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने पैसे के लेनदेन के विवाद में हत्या की आशंका जताते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. ग्रामीण एसपी ने दोनों मृतकों के अपराधी होने की आशंका जताते हुए बताया कि मृतकों के पास से बरामद मोबाइल फोन से कई ऐसे साक्ष मिले हैं, जिससे दोनों के अपराधी होने के प्रमाण है.
पुलिस मिलकर कर रही जांच
ग्रामीण एसपी ने बताया कि पैसे के लेनदेन की विवाद में ही अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें सौरभ कुमार और आनंद कुमार की मौत हुई है. पुलिस ने पूरे मामले से मृतकों के परिजनों को अवगत करा दिया है. मृतक के परिजनों के पटना पहुंचने पर हत्या का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर मामले की गहन तफ्तीश में जुटी है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 16:13 IST