Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 18:17 IST
कैंसर का नाम सुनते ही मरीज जीने की उम्मीद छोड़ने लगता है, लेकिन डटकर मुकाबला करें तो इसे हरा सकते हैं. अजमेर के रहने वाले 12 साल जयंत कैंसर जैसी बीमारी को 6 मात दे चुके हैं.
26 साल के जयंत ने कैंसर को 6 बार हराया
हाइलाइट्स
- जयंत ने 12 साल में छह बार कैंसर को मात दी.
- जयंत ने कीमोथेरेपी और सर्जरी के बावजूद दसवीं में टॉप किया.
- पिता के हौसले और हिम्मत ने जयंत को लड़ने की शक्ति दी.
अजमेर. अजमेर के 26 साल के जयंत कंदोई इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. जयंत 12 साल में छह बार कैंसर को मात दे चुके हैं. इतना ही नहीं कैंसर से लड़ने के दौरान पेनफुल कीमोथेरेपी से गुजरते हुए जयंत ने दसवीं के एग्जाम भी दिए और स्कूल में भी टॉप किया.
जयंत ने बताया कि उन्हें इस बीमारी के बारे में साल 2013 में पता लगा जब वह दसवीं कक्षा में थे. उस समय वे ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे थे. इसी दौरान उनकी गर्दन पर फुटबॉल आकर लगी. चोट लगने के बाद काफी दिनों तक जब सूजन नहीं गई तो डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि गर्दन में पहले से ही गांठ थी जो कि कैंसर युक्त थी. जिस पर फुटबॉल लगी और घाव ज्यादा बढ़ गया. जयंत ने आगे बताया कि 2013 में जब पहली बार कैंसर हुआ था. तब से लेकर 2020 तक वे 12 कीमोथेरेपी और 60 रेडियो कीमोथेरेपी ले चुके हैं. साथ ही 4 बार आरचोप, ओरल कीमो, 7 बार सर्जरी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं, अब वह बिल्कुल स्वस्थ है. जयंत ने आगे बताया कि वे अभी तक तो छोटे स्तर पर व्यापार कर रहे हैं लेकिन उनका सपना है कि वह आगे चलकर बड़े स्तर पर व्यापार करें.
भगवान से भी जीतकर ले आऊंगा बस हार मत मानना
जयंत ने बताया कि उनके पिता के हौसले और हिम्मत ने ही इस बीमारी से लड़ने की शक्ति दी. वह हमेशा यही कहते थे कि तू बस हिम्मत मत हारना, मैं तुझे भगवान से भी छीन कर ले आऊंगा. पिता की इन्हीं बातों से मुझे हिम्मत मिलती थी और आज भी मेरे पिता मेरा बहुत सपोर्ट करते हैं.
डॉक्टर ने कहा बचने के 2% ही चांस है
जयंत के पिता ने बताया कि जब जयंत को बार-बार कैंसर होने लगा तो वह जयंत को अहमदाबाद में इलाज के लिए लेकर गए. वहां डॉक्टर ने बंद कमरे में कहा कि इसके बचने के बस दो परसेंट ही चांस है ऐसे में क्यों 25 26 लाख रुपए बोन मैरो में लगाते हो पर मैंने हिम्मत नहीं हारी और अपने बेटे का इलाज कराया. आज बेटा बिल्कुल स्वस्थ है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 18:17 IST