Agency:Local18
Last Updated:February 04, 2025, 16:10 IST
Kerala: मलप्पुरम में एक 25 वर्षीय युवती विष्णुजा की संदिग्ध मौत हो गई. परिवार ने पति प्रभिन पर उसे मानसिक उत्पीड़न और तानों के लिए जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पति को हिरासत में लिय...और पढ़ें
मलप्पुरम के मंझेरी इलाके में एक 25 साल की युवती विष्णुजा की मौत का मामला सामने आया है. गुरुवार को विष्णुजा की लाश उसके ससुराल के घर में फांसी से लटकते हुए पाई गई. इस घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. परिवार के लोग यह मानने को तैयार नहीं हैं कि विष्णुजा ने आत्महत्या की होगी. वे इसे ससुरालवालों के उत्पीड़न का परिणाम मानते हैं.
पति पर गंभीर आरोप
विष्णुजा के परिवार का कहना है कि उसका पति प्रभिन हमेशा उसे ताने मारा करता था. उसका आरोप है कि प्रभिन ने उसकी सुंदरता और नौकरी की कमी को लेकर उसे मानसिक रूप से परेशान किया. परिवार का कहना है कि प्रभिन ने कभी उसकी सराहना नहीं की, बल्कि हमेशा ताने मारते रहे कि वह सुंदर नहीं है और कोई अच्छी नौकरी भी नहीं करती.
शादी के बाद का जीवन और दुखों की शुरुआत
विष्णुजा की शादी मई 2023 में प्रभिन से हुई थी. शादी के बाद, विष्णुजा ने अपने परिवार से कभी नहीं कहा कि वह परेशानी में है. उसका हमेशा यही कहना था कि वह अपनी समस्याओं का हल खुद निकालेगी. लेकिन अब विष्णुजा के पिता को यह पता चला कि उनकी बेटी को ससुराल में बहुत कुछ सहना पड़ा था. वह कहती थी कि सब ठीक कर लेगी, लेकिन असल में वह लगातार मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही थी.
पिता का दर्द और खोला सच
विष्णुजा के पिता ने बताया कि अब उन्हें यह सब जानकर बहुत दुख हो रहा है. उन्होंने कहा, “अब हमें पता चला है कि प्रभिन ने हमारी बेटी को मारा-पीटा और मानसिक रूप से इतना परेशान किया कि वह अब इस दुनिया में नहीं है. प्रभिन का एक आपराधिक स्वभाव है और उसे अन्य महिलाओं से भी संबंध रखने का आरोप है.” यह सारी बातें विष्णुजा के पिता ने मीडिया से साझा कीं, जो परिवार के लिए एक बड़ा सदमा था.
क्या पुलिस करेगी न्याय?
विष्णुजा के परिवार ने अब पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक दुखद हत्या है, जिसे उत्पीड़न के चलते अंजाम दिया गया. मंझेरी पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है और मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने विष्णुजा के पति प्रभिन को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू की जांच करेंगे और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
First Published :
February 04, 2025, 16:10 IST