Last Updated:February 04, 2025, 16:13 IST
Sooraj Pancholi Injured: प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक्टर की जांघ घायल हो गई है और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई हैं.
नई दिल्ली. एक्टर सूरज पंचोली अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. एक एक्शन सीन के दौरान एक्टर जल गए. प्रोजेक्ट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक महत्वपूर्ण एक्शन सीक्वेंस के दौरान एक्टर की जांघ घायल हो गई है और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई हैं. अपकमिंग एक्शन फिल्म में कई जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसकी शूटिंग के दौरान सूरज पंचोली घायल हो गए.
एक सूत्र ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही है, जिसमें एक्शन निर्देशक ने सूरज को एक स्टंट करने का निर्देश दिया. सीन के अनुसार, उन्हें एक पायरोटेक्निक विस्फोट के ऊपर से कूदना था. हालांकि, विस्फोट शूट के समय से थोड़ा पहले हो गया, जिसकी चपेट में एक्टर आ गए. इस्तेमाल किए गए बारूद के कारण, उनकी जांघ और हैमस्ट्रिंग पर गंभीर जलन हुई.
घायल होने के बाद भी जारी रखी शूटिंग
जानकारी के मुताबिक, एक्टर की स्थिति पर नजर रखने और उन्हें जल्दी ठीक होने में मदद करने के लिए सेट पर एक मेडिकल टीम मौजूद थी ताकि वह शूटिंग जारी रख सकें. सूत्र ने बताया कि पायरोटेक्निक विस्फोट से होने वाले तेज दर्द और जलन के बावजूद, एक्टर ने ब्रेक लेने से इंकार कर दिया और पूरे शेड्यूल के दौरान शूटिंग जारी रखी.
प्रिंस धीमान फिल्म कर रहे हैं निर्देशित
प्रिंस धीमान निर्देशित ‘केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ’ सूरज पंचोली की पहली बायोपिक है. यह फिल्म गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में हुए युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती है. एक्शन-थ्रिलर में एक्टर अलग अंदाज में नजर आएंगे.
फिल्म में नजर आएंगे सुनील शेट्टी-विवेक ओबेरॉय
फिल्म में सूरज के साथ सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और आकांक्षा शर्मा अहम भूमिका में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में विवेक ओबेरॉय फिल्म में निगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे.
आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं सूरज पंचोली
सूरज पंचोली एक्टर आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं. सूरज ने साल 2015 में रिलीज हुई रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सूरज के साथ मुख्य भूमिका में अथिया शेट्टी नजर आई थीं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 16:13 IST
सूरज पंचोली कर रहे थे एक्शन फिल्म की शूटिंग, हुआ हादसा, बाल-बाल बचे एक्टर