Last Updated:February 04, 2025, 16:09 IST
आगरा में गली-मोहल्लों के घरों के बाहर लोगों को अजीबोगरीब चीज देखने को मिल रही है. यहां ज्यादातर घरों के बाहर नीली रंग की बोतल टंगी नजर आ रही है. लेकिन इसकी वजह क्या है?
अभी तक आगरा का नाम सुनते ही लोगों की जेहन में ताजमहल का ख्याल आता था. लोग दूर-दूर से आगरा घूमने आते हैं. लेकिन इन दिनों आगरा ख़ास वजह से चर्चा में है. कई गलियों में लोगों को अजीबोगरीब चीज नजर आ रही हैं. यहां ज्यादातर घरों के बाहर लोग नीली बोतल टांगे नजर आ रहे हैं. जब इसकी वजह पता की गई तो सभी हैरान रह गए.
गलियों में घरों के बाहर और खंभों में नीली बोतल टंगी नजर आ रही है. जब लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ऐसा करने से आवारा कुत्ते घर के बाहर गंदगी नहीं करते. लोगों का मानना है कि जब से घरों के बाहर ये नीली बोतलें टांगी जाने लगी है तब से कुत्ते वहां गंदगी नहीं फैला रहे हैं. लेकिन क्या ये बात सच है या फिर सिर्फ लोगों को ऐसी ग़लतफ़हमी हो रही है. आखिर साइंस का इसे लेकर क्या कहना है?
क्या है लोगों की राय?
आगरा के रहने वाले लोग अपने घरों के बाहर नीली बोतल टांग रहे हैं. उनका कहना है कि जब से उन्होंने ऐसा करना शुरू किया है, तब से उनके घर के बाहर कुत्तों ने गंदगी करनी बंद कर दी है. लोगों के मुताबिक़, कुत्तों को नीला रंग काफी साफ़ दिखाई देता है. ऐसे में जब वो नीली बोतल टंगे देखते हैं तो उसे खतरा मानकर वहां से भाग जाते हैं. इस तरह से गलियों में गंदगी कम फैलती है.
सहमत नहीं है साइंस
जहां लोगों का कहना है कि नीला रंग साफ दिखाई देने की वजह से कुत्ते वहां से भाग जाते हैं वहीं विज्ञान इस बात से सहमत नहीं है. विज्ञान के मुताबिक़, कुत्ते कलर ब्लाइंड होते हैं. उन्हें रंग नजर ही नहीं आता. ऐसे में नीली बोतल टांग देने की वजह से कुत्तों को कोई फर्क नहीं पड़ता. इन सब बातों से इतर आगरा के लोग अब बढ़ते आवारा कुत्तों से अपने इलाको को साफ रखने के लिए जमकर नीली बोतल टांग रहे हैं.
First Published :
February 04, 2025, 16:09 IST
यहां घरों के बाहर लटकी है नीली बोतल, वजह जानते ही लोगों ने ठोंका माथा