Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 16:13 IST
नीरज ने पटना में राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया है. उनका सपना नीरज चोपड़ा की तरह देश के लिए मेडल जीतना है.
हाइलाइट्स
- नीरज ने पटना में भाला फेंक में गोल्ड जीता.
- नीरज का सपना देश के लिए मेडल जीतना है.
- नीरज ने अपने माता-पिता और गांव का नाम रोशन किया.
वैशाली. पटना में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में वैशाली जिले के लालगंज प्रखंड के अगरपुर गांव के नीरज ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है. नीरज के पिता एक निजी कंपनी में काम करते हैं. नीरज हाथ से दिव्यांग होने के बाद भी खेल कूद पर
ज्यादा ध्यान देता था. नीरज अपने गांव और स्कूल में खेल कूद में जमकर मेहनत करता था.
नीरज का सपना है कि हम नीरज चोपड़ा की तरह देश के लिए मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करें. नीरज के पिता राम प्रवेश भगत ने बताया कि नीरज का शुरू से खेल कूद पर ज्यादा ध्यान रहता था. हम लोग पढ़ाई के लिए भी बोलते थे फिर भी जैसे समय मिलता था तो खेलने चला जाता. वह बांस को भाला बनाकर फेंकता था. हर वक्त वो इस पर ज्यादा ध्यान देता था.
नीरज चोपड़ा की तरह जीतना है गोल्ड मेडल
पटना में आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग खेलकूद टूर्नामेंट में नीरज ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है हम काफी खुश है. मेरे परिवार के लोग काफी खुश हैं. नीरज इसी तरह देश के लिए जिस दिन गोल्ड मेडल जीतेगा उस दिन हमारे लिए गर्व की बात होगी. नीरज ने बताया कि हम अपनी टीवी पर इस प्रतियोगिता को काफी नजदीक से देखते थे जब स्कूल में किसी प्रकार का टूर्नामेंट होता था तो हम बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. हम गांव में गाछी में प्रैक्टिस करते थे इस दौरान हमारे माता-पिता पढ़ाई के लिए दिन रात बोलते थे. हम पढ़ाई भी करते थे और जैसे ही समय मिलता था तो प्रैक्टिस भी सकते थे. पटना में आयोजित खेलकूद दिव्यांग टूर्नामेंट में हमें मौका मिला तो हमने इस प्रतियोगिता में भाला फेंक कर जिले के लिए गोल्ड मेडल जीता, जो हमारे और हमारे परिवार के लिए सबसे बड़ा दिन था लेकिन हम नीरज चोपड़ा की तरह देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना चाहते हैं.
First Published :
February 04, 2025, 16:13 IST