Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 16:10 IST
Word Cancer Day: साईं यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विश्व कैंसर दिवस पर पालमपुर में एक जागरूकता रैली निकाली. जिसमें कैंसर के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का संदेश दिया. छात्रों ने कहा कि कैंसर सिर्फ पीड़ित की लड़ाई नहीं है,...और पढ़ें
रैली निकालते हुए छात्र
हाइलाइट्स
- साईं यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पालमपुर में कैंसर के प्रति जागरूकता रैली निकाली.
- छात्रों ने कैंसर से जुड़े स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने पर जोर दिया.
- इस रैली के तहत लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया गया.
पालमपुर: पूरे विश्व भर में आज विश्व कैंसर दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर जगह- जगह पर लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस कड़ी में पालमपुर में साईं यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए पालमपुर शहर के बीच में बीच एक भव्य रैली का आयोजन किया. इस रैली में साईं यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा कैंसर से लड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया.
छात्रों ने केवल रैली का आयोजन नहीं किया, बल्कि उन्होंने लोगों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया. कैंसर से संबंधित जानकारी दी, ताकि लोगों में इस बीमारी के प्रति डर कम हो और इलाज के बारे में सही समझ बढ़े. इस दौरान न सिर्फ पालमपुर बल्कि पूरे जिला कांगड़ा में उपमंडल स्तर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.
ये रही थीम
साल 2025 में वर्ल्ड कैंसर डे की थीम “यूनाइटेड बाय यूनिक” है. इस थीम का उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से नहीं जीता जा सकता है, बल्कि यह एक लड़ाई है. इसे लोगों के साथ मिलकर लड़ना और जड़ से उखाड़ फेंकना है. डब्ल्यूएचओ ने एक रिपोर्ट में दक्षिण- पूर्व एशिया क्षेत्र में बढ़ते कैंसर के मामलों को लेकर चिंता जताई गई है. लैंसेट की एक रिपोर्ट आपको और भी सावधान करती है.
कैंसर पर छात्रों ने दी प्रतिक्रिया
यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रिया बोलीं कि कैंसर एक पीड़ित व्यक्ति की लड़ाई नहीं बल्कि इससे हमें सामूहिक रूप से एक जुट होकर लड़ना होगा. साथ ही हमें गलत अवधारणों को भी जड़ से खत्म करना होगा. जैसे कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति के पास न जाएं, यह ठीक नहीं हो सकता. ऐसे ही कई रूढ़िवादी धारणाएं हैं, जिन्हें खत्म करना होगा.
प्रिया ने आगे कहा कि हमारा मगसद सिर्फ रैली निकालना नहीं, बल्कि सही मायनों में लोगों कैंसर से लड़ने का हौंसला देना है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में कैंसर एक बीमारी हो गई है. इसका इलाज पूरी तरह संभव है, बस हमने हिम्मत से काम लेना होगा.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 16:10 IST