Surya Grahan 2025 Date and Timing: हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को अशुभ समय में गिना जाता है, इस ग्रहण के दौरान हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते। यहां तक मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों तक को कपड़ों से ढक दिया जाता है ताकि ग्रहण का प्रभाव देवी-देवताओं पर कम पड़े। इस दौरान हिंदूओं में खाना-पीना तक नहीं किया जाता है। साथ ही लोग ग्रहण के दौरान सुदंर कांड, रामचरितमानस आदि का पाठ करते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से ग्रहण का बुरा असर नहीं पड़ेगा तो ऐसे में आइए जानते हैं कि पहला सूर्य ग्रहण कब लग रहा है?
कब लगेगा सूर्य ग्रहण?
हिंदू पंचांग के मुताबिक, साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को चैत्र शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को लग रहा है। भारतीय समयानुसार इस ग्रहण का स्पर्श काल 2.20 बजे से शाम 6.13 बजे तक रहेगा। बता दें कि सूर्य ग्रहण का सूतक काल प्रारंभ होने से 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है, हालांकि इस साल पहला सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आने वाला है, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।
कहां दिखेगा यह सूर्य ग्रहण?
नासा के मुताबिक, 29 मार्च को लगने वाला यह सूर्य ग्रहण अफ्रीका, यूरोप, उत्तर अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, आर्कटिक महासागर, अटलांटिक महासागर में नजर आएगा।
बरतनी चाहिए कौन-कौन सी सावधानी?
हिंदू धर्म में माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के समय किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को तो अकेले बाहर आने से बचना चाहिए। इसके अलावा कहा गया सूर्यग्रहण के दौरान सूर्य को नग्न आंखों से बिल्कुल भी न देखें। इसके अलावा, गर्भवती महिला को सूई-धागा से जुड़ा काम भी करने से बचना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें:
Jaya and Vijaya Ekadashi Date: फरवरी में कब है जया और विजया एकादशी? यहां जानें सही तारीख और मुहूर्त