Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 16:26 IST
दरभंगा जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा पात्रता परीक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रेस बिल्डिंग में यह योजना चलाई जाती है, जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के छा...और पढ़ें
परीक्षा प्रशिक्षण योजना
हाइलाइट्स
- दरभंगा में फ्री बीपीएससी और एसएससी की तैयारी.
- अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और छात्रवृत्ति.
- 75% उपस्थिति पर 1500-3000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति.
दरभंगा:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में बीपीएससी और एसएससी के अलावा बाकी और भी कंपटीशन की तैयारी के लिए एक्सपर्ट के द्वारा विशेष क्लास कराई जा रही है. यह दो बैच में संचालित किया जा रहा है, जहां एक बैच में 60 छात्र-छात्राओं का नामांकन होना है. यहां बिल्कुल फ्री में बीपीएससी और एसएससी की तैयारी कराई जाती है. खास बात यह है कि इसमें नामांकित बीसी और एससी के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में तो कंपटीशन की तैयारी कराई जाती है. उसके अलावा इन दोनों वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति भी दी जाती है, जो अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली योजना के तहत इन छात्रों को दिया जाता है.
यहां चल रही प्रशिक्षण योजना
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी दरभंगा आलोक कुमार लोकल 18 को बताते हैं कि दरभंगा जिले में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा पात्रता परीक्षा प्रशिक्षण योजना के तहत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रेस बिल्डिंग में यह योजना चलाई जाती है, जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र-छात्राओं को बीपीएससी, एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए दो बैच चलाए जाते हैं. दोनों ही बैच में 60-60 की संख्या में छात्र-छात्राओं को पढ़ने-पढ़ाने की योजना है. इसमें प्रतिमाह 75% उपस्थिति दर्ज कर अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं को 1500 रुपए प्रतिमाह जिले के अंदर के छात्र-छात्राओं के लिए, वहीं जिले के बाहर के छात्र-छात्राओं के लिए 3000 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है.
ये भी पढ़ें:- “आप रिटायर हो गए हैं…”, दफ्तर पहुंचे बिहार के अधिकारी तो मिली ऐसी खबर, पैरों तले खिचक गई जमीन
75% उपस्थिति पर मिलेगी छात्रवृत्ति
यह योजना पूरी तरह नि:शुल्क है, जो अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित की जाती है. दूसरा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा भी इस जिले में सीएम आर्ट कॉलेज में दो योजनाएं चल रही हैं. पहली योजना पात्रता परीक्षा प्रशिक्षण योजना, जिसमें बीपीएससी और एसएससी के छात्र-छात्राओं के लिए 60-60 का बैच चलता है. इसमें प्रति छात्र-छात्राओं को 50% उपस्थित के आधार पर 3000 रुपए पुस्तक खरीदने के लिए अनुदान दिया जाता है, जो प्रथम माह के बाद 1500 और चतुर्थ माह के बाद 1500 रुपए में दिया जाता है. दूसरी योजना इस कॉलेज में ही है, जो मुख्यमंत्री व्यवसाय पाठ्यक्रम योजना है, जिसमें नेट, जेआरएफ की तैयारी कराई जाती है. इसके लिए भी दो बैच संचालित की जाती है. दोनों ही बैच में 60 छात्रों के लिए संचालित हो रहा है. इसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 75% उपस्थिति के आधार पर 3000 रुपए पुस्तक खरीद के लिए अनुदान दिया जाता है.
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 16:26 IST