Last Updated:February 04, 2025, 19:29 IST
IAS Rahul Purwar : झारखंड के वरिष्ठ आईएएस राहुल पुरवार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन पर झारखंड हाईकोर्ट के अवमानना की तलवार लटक रही है. झारखंड की ही आईएएस पूजा सिंघल के एक्स हस्बैंड राहुल पुरवार 1999 ...और पढ़ें
IAS Rahul Purwar : झारखंड के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार को हाईकोर्ट ने अदालत में पेश होने का आदेश दियाहै. अदालत ने उन्हें किसी भी स्थिति में सशरीर उपस्थित होने को कहा है. कोर्ट ने उन्हें एक सप्ताह पहले ही नोटिस भेजा था. उन पर अदालत के आदेश का अनुपालन न करने का आरोप है. आइए जानते हैं वरिष्ठ आईएएस राहुल पुरवार के बारे में.
राहुल पुरवार आईएएस पूजा सिंघल के पूर्व पति हैं. जो मनीलॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल जा चुकी हैं. दोनों करीब 14 साल पहले घरेलू विवाद के बाद तलाक लेकर अलग हो गए थे. उन पर साल 2020 में अनियमितता का भी आरोप लगा था. उस वक्त वह बिजली वितरण निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर थे.
IIT और IIM से की है पढ़ाई
राहुल पुरवार साल 1999 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उनके पास सामान्य प्रशासन, प्रबंधन, वित्त, नियामक कार्यों और न्यायिक जिम्मेदारियों सहित शासन के जटिल क्षेत्रों में कार्य करने का लंबा अनुभव है. उन्होंने आईआईएम रांची से एमबीए और आईआईटी बीएचयू से बीटेक किया है.
17 फरवरी को अदालत में होना है पेश
झारखंड हाईकोर्ट ने वरिष्ठ आईएएस राहुल पुरवार को 17 फरवरी को अदालत में पेश होने का आदेश दिया है. साथ ही उनसे पूछा है कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए और आरोप गठन की प्रक्रिया क्यों न अपनाई जाए. पिछले साल याचिककर्ता अरुण कुमार की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने आदेश दिया था कि अरुण कुमार की बकाया राशि का भुगतान किया जाए. लेकिन एक साल बाद भी इस आदेश का अनुपालन नहीं किया गया.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 19:29 IST