Last Updated:February 04, 2025, 16:23 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP ने पोलिंग एजेंटों को विशेष ट्रेनिंग दी है ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके. वहीं, बीजेपी सांसद रवि किशन ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
हाइलाइट्स
- AAP ने पोलिंग एजेंटों को विशेष ट्रेनिंग दी.
- EVM की हर बारीकी पर नजर रखने की हिदायत दी.
- रवि किशन ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को होने वाली वोटिंग के दिन के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने खास तैयारी की है. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए AAP के पोलिंग एजेंटों और वालंटियर को पार्टी ने अपनी स्पेशल ट्रेनिंग दी है. AAP ने उन्हें मतदान प्रक्रियाओं को सत्यापित करने, गड़बड़ की जांच करने और किसी भी संभावित छेड़छाड़ के प्रति सजग रहने के लिए ट्रेंड किया है.
आम आदमी पार्टी ने अपने पोलिंग एजेंटों जो ट्रेनिंग दी है, उसका खाका भी सामने आ गया है. पोलिंग एजेंटों से कहा गया है कि सही सेटअप सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र के विवरण को सत्यापित करें. सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि AAP के पोलिंग एजेंट बूथ पर तैनात अधिकारियों की पुष्टि करने के लिए पीठासीन अधिकारी के विवरण की जांच करें.
पोलिंग एजेंटों को खास ट्रेनिंग
आम आदमी पार्टी ने कहा कि पोलिंग एजेंट किसी भी अन-अथरॉइज्ड मशीन के रिप्लेसमेंट को रोकने के लिए कंट्रोल यूनिट आईडी की निगरानी करें. इसके साथ ही लास्ट काउंटिंग के वक्त असली मतदान किए गए मतों से मेल खाने के लिए डाले गए कुल वोटों को ट्रैक करें. इसके साथ ही किसी भी संदिग्ध मशीन में बदलाव का पता लगाने के लिए मतदान के अंत में EVM का बैटरी प्रतिशत नोट करें. AAP के पोलिंग एजेंट जवाबदेही बनाए रखने के लिए पार्टी के मतदान एजेंट की मौजूदगी को भी रिकॉर्ड करें. आम आदमी पार्टी चुनाव में पारदर्शिता को और मजबूत करने के लिए, एक वेब पोर्टल शुरू कर रही है. जहां 5 फरवरी की रात को ये सभी महत्वपूर्ण डेटा अपलोड किया जाएगा.
रवि किशन ने बोला केजरीवाल पर हमला
जबकि बीजेपी सांसद रवि किशन ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा कि उन्हें हर जगह से भगाया जा रहा है. उनके सारे नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्हें पता चल गया है कि वे बुरी तरह से हार रहे हैं. अब वे EVM पर ठीकरा फोड़ेंगे. कल वोटिंग के दिन तक यही नाटक होगा. मेरा देवतुल्य जनता से यही निवेदन है कि दिल्ली की जनता कहीं फंसे नहीं. आप नरकीय जीवन जी रहे हैं. क्या यह राजधानी है? पिछले 10 साल तक राजधानी के नाम पर मजाक किया जा रहा है. मेरा निवेदन है कि आप ऐसी हार उन्हें (AAP) दीजिएगा जिससे कोई भी दूसरा इस तरह का काम न करे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 16:23 IST