Last Updated:February 04, 2025, 13:19 IST
हुंडई फरवरी 2025 में Hyundai Exter, Grand i10 Nios, Aura और i20 पर 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। Grand i10 Nios पर 68,000 रुपये, Aura पर 53,000 रुपये और Exter पर 40,000 रुपये तक की बचत।
हाइलाइट्स
- हुंडई कारों पर फरवरी 2025 में बंपर डिस्काउंट.
- Grand i10 Nios पर 68,000 रुपये तक की बचत.
- Aura पर 53,000 रुपये और Exter पर 40,000 रुपये तक की छूट.
नई दिल्ली. लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी हुंडई इस महीने यानी फरवरी 2025 में अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है. यानी अगर आप नई हुंडई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही वक्त है. कंपनी फरवरी में अपने कई पॉपुलर मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसमें Hyundai Exter, Grand i10 Nios, Aura, और i20 जैसे मॉडल्स शामिल हैं.
अगर इनमें से कोई मॉडल आप इस महीने खरीदते हैं तो आप 68,000 रुपये तक की बड़ी बचत कर सकते हैं. कंपनी ये डिस्काउंट अलग अलग बेनेफिट्स के रूप में दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट से लेकर लॉयल्टी बोनस तक शामिल है.
ग्रैंड i10 Nios
इस महीने आप हुंडई ग्रैंड i10 Nios पर बढ़िया डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. भारतीय बाजार में यह कंपनी की सफल कारों में शुमार की जाती है. फरवरी 2025 में इसकी खरीद पर 68,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये डिस्काउंट आपको 2024 मॉडल्स पर मिलने वाला है.
हुंडई ऑरा
यह कंपनी का सेडान मॉडल है. अगर आप सेडान कार खरीदने में इंट्रेस्टेड हैं या खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस महीने आप 53,000 रुपये बचा सकेंगे. इस कार का पावरट्रेन ग्रैंड i10 Nios की तरह ही है.
हुंडई एक्सटर
कंपनी की यह कार भारतीय बाजार में टाटा पंच को टक्कर देती है. भारत में ग्राहकों ने इस कार को लॉन्च के बाद बढ़िया रिस्पॉन्स दिया है. फरवरी 2025 में इस कार की खरीद पर आपके पास 40,000 रुपये तक बचाने का मौका है.
यहां ध्यान दें कि अलग अलग शहरों में बेनेफिट्स और डिस्काउंट अलग हो सकते हैं. इसलिए खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 13:19 IST