Last Updated:February 04, 2025, 10:16 IST
Mumbai School Student Injection News: मुंबई में चौथी क्लास की बच्ची को स्कूल परिसर में अज्ञात व्यक्ति ने इंजेक्शन लगाया, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठे. पुलिस जांच में जुटी. बच्ची ने घर आकर इस मामले की जानकारी मां...और पढ़ें
नई दिल्ली. देश की आर्थिक राजधानी मायानगरी में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची का दावा है कि कोई अज्ञात शख्स स्कूल परिसर में दाखिल हुआ. उसने बच्ची को इंजेक्शन लगा दिया और मौके से फरार हो गया. इस इंजेक्शन में क्या था, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस भी इस मामले में काफी एक्टिव हो गई है. इस घटना ने स्कूल परिसर के अंदर बच्चों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
यह शिकायत बच्ची के माता पिता द्वारा मुंबई पुलिस को दी गई है. दावा है कि 31 जनवरी को स्कूल परिसर में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्कूल परिसर से लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति प्रवेश करते या बाहर निकलते नहीं देखा गया है.
शिकायत के अनुसार पीड़िता बच्ची ने संकेत दिया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक अज्ञात पदार्थ का इंजेक्शन लगाया गया था. इस घटना में बच्ची की तरफ से छेड़छाड़ या शारीरिक शोषण जैसा कोई आरोप नहीं लगाया गया है. मुंबई पुलिस ने कहा कि लड़की का स्वास्थ्य स्थिर है और उसे इंजेक्शन से कोई बुरा प्रभाव नहीं हुआ है. पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही थी.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 04, 2025, 10:16 IST
स्कूल में खेल रही थी बच्ची, चुपके से पहुंचे एक अंकल, लगा दिया इंजेक्शन फिर