Last Updated:February 04, 2025, 13:04 IST
Best Guava Variety: अगर आप अमरूद की खेती से सालाना 5 लाख से ज्यादा की कमाई करना चाहते हैं, तो कृषि केंद्र के वैज्ञानिक के द्वारा बताई गई अमरूद की इस वैरायटी की खेती कीजिए. यह आपको लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमरूद की L-49 वैरायटी से सालाना 5-6 लाख की कमाई
- L-49 वैरायटी को लखनऊ 49 के नाम से भी जाना जाता है
- अमरूद की ये किस्म अपने मीठे स्वाद के लिए प्रसिद्ध है
सीतामढ़ी:- अमरूद की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है. इससे किसान को सालाना 5 से 6 लाख तक की बचत हो सकती है. तो आज हम आपको अमरूद की एक ऐसी वैरायटी के बारे में बता रहे हैं, जो बहुत लाभकारी साबित होती है. इसकी खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है, और एक बार पौधे की रोपाई करने के बाद, कई सालों तक बंपर पैदावार मिलती है. अमरूद की ये किस्म अपने मीठे और स्वादिष्ट स्वाद के लिए जानी जाती है.
L- 49 वैरायटी है खास
सीतामढ़ी कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक रामईश्वर प्रसाद ने बताया, कि अगर किसान अमरूद की खेती कर अच्छा कमाई करना चाहते हैं, तो वह अमरूद की L-49 वैरायटी की खेती कर सकते हैं, जिससे वह अच्छी कमाई कर लेंगे. L-49 वैरायटी की खेती को लखनऊ 49 के नाम से भी जाना जाता है.
खेती में इन बातों का रखना होता है ध्यान
अगर आप अमरूद की L-49 वैरायटी की खेती करना चाहते हैं, तो आपको इसकी खेती से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी. अमरूद की L-49 वैरायटी की खेती के लिए पोषक तत्वों से भरपूर जल निकासी वाली गहरी बलुई दोमट मिट्टी अच्छी होती है. इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते हैं, फिर खेत में रोपाई की जाती है. इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. रोपाई के बाद इसके पौधों में करीब 2-3 साल में फल लगने लगते हैं. इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई के साथ बंपर पैदावार भी देखने को मिलती है.
सालाना 5 से 6 लाख रुपए होती है इनकम
आपको बता दें, कि एक एकड़ में अमरूद की L-49 वैरायटी की खेती करने से करीब सालाना 5 से 6 लाख रूपए की कमाई हो सकती है. अमरूद के L-49 वैरायटी के एक पौधे से करीब 25-30 किलो तक अमरूद मिलते हैं अमरूद की ये वैरायटी की खेती बहुत फ़ायदेमदं साबित होती है. इसकी खेती जरूर करनी चाहिए. इसलिए इसे अमरूद की एटीएम मशीन कहा जाता है.
Location :
Sitamarhi,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 13:04 IST
फसल नहीं एटीएम मशीन है अमरूद की ये किस्म, लाखों में होती है कमाई, जानें कितनी