Last Updated:February 04, 2025, 13:00 IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुसलमानों ने महाकुंभ ट्रेन पर पत्थरबाजी की.
दावा: मुसलमानों ने झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पत्थरबाजी की.
सच्चाई: हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे बंद पाए जाने पर पत्थर फेंके. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
हैदराबाद: सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुसलमानों ने महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पत्थरबाजी की. वीडियो में कुछ लोग प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन पर पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो की तस्वीरें फेसबुक पर इस कैप्शन के साथ शेयर की गईं, “इस्लामिक जिहादी सूअरों ने कुंभ मेले जा रही ट्रेन पर पत्थर फेंके. ट्रेन की खिड़कियां टूट गईं… #रेल #उत्तरप्रदेश #महाकुंभमेला2025 (कन्नड़ से अनुवादित) (आर्काइव)
इसी तरह के दावे यहां और यहां भी पाए जा सकते हैं.
फैक्ट चेक:
न्यूजमीटर ने पाया कि ये दावे झूठे हैं. हमने पाया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
कीवर्ड सर्च का उपयोग करते हुए, हमें 28 जनवरी, 2025 को एनडीटीवी द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो साझा किया गया है, जिसमें शीर्षक है, ‘महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर दरवाजे बंद पाए जाने पर यात्रियों ने पत्थर फेंके’.
रिपोर्ट में कहा गया, “रिपोर्टों के अनुसार, कई लोग हरपालपुर में ट्रेन में चढ़ने के लिए इंतजार कर रहे थे – जो झांसी से लगभग दो घंटे की यात्रा है. लेकिन जब उन्होंने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तो दरवाजे बंद पाए. नाराज यात्रियों ने हिंसक होकर डिब्बों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.”
टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी उसी वायरल वीडियो का उपयोग किया और 28 जनवरी, 2025 को एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसका शीर्षक था ‘मध्य प्रदेश में महाकुंभ के लिए भीड़भाड़ वाली ट्रेन में तोड़फोड़’.
टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया: “प्लेटफॉर्म पर 7,000-8,000 लोग थे. जो ट्रेन आई वह पहले से ही भीड़भाड़ वाली थी. कुछ यात्रियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. हम मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया. स्थिति को संभालने में लगभग एक घंटा लगा, जिसके बाद ट्रेन सुरक्षित रूप से रवाना हुई, हरपालपुर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज पुष्पक शर्मा ने टीओआई को बताया.”
कई समाचार मीडिया आउटलेट्स ने खबरें प्रकाशित की हैं कि यात्रियों ने हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के दरवाजे नहीं खुलने पर पत्थर फेंके.
आप इन कहानियों को यहां, यहां और यहां पढ़ सकते हैं.
इसलिए यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो महाकुंभ के लिए जा रही ट्रेन पर सांप्रदायिक हमले को नहीं दिखाता है. वीडियो में दिख रहे लोग वे यात्री थे जो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और दरवाजे बंद पाए जाने पर गुस्से में आकर पत्थर फेंकने लगे. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
दावे की समीक्षा: मुसलमानों ने झांसी से प्रयागराज जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर पत्थरबाजी की.
दावा किया गया: सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा
दावे की समीक्षा: न्यूजमीटर द्वारा
दावे का स्रोत: सोशल मीडिया
दावे का फैक्ट चेक: झूठा
सच्चाई: हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों ने ट्रेन के दरवाजे बंद पाए जाने पर पत्थर फेंके. इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.
This communicative was primitively published by newsmeter.in, and translated by hindi.news18.com arsenic portion of the Shakti Collective.
First Published :
February 04, 2025, 12:58 IST