Share Market Bull Race: भारतीय शेयर बाजार में अचानक जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को दोपहर 2.49 बजे बीएसई सेंसेक्स 1265.45 अंकों (1.64%) की तेजी के साथ 78,452.19 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं दूसरी ओर, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 359.15 अंकों (1.54%) की तेजी के साथ 23,720.20 अंकों पर ट्रेड कर रहा था। बताते चलें कि आज बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया था। बीएसई ने मंगलवार को करीब 500 अंकों के उछाल के साथ कारोबार शुरू किया था।
78,506.13 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा सेंसेक्स
सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स आज 77,687.60 अंकों पर खुला था और खबर लिखे जाने तक ये 78,506.13 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 77,402.37 अंकों के इंट्राडे लो तक का सफर तय कर चुका था। इसी तरह, निफ्टी 50 भी आज बढ़त के साथ 23,509.90 अंकों पर खुला था और खबर लिखे जाने तक 23,733.45 अंकों के इंट्राडे हाई से लेकर 23,423.15 अंकों के इंट्राडे लो तक जा चुका था। बताते चलें कि सोमवार को सेंसेक्स 319.22 अंकों की गिरावट के साथ 77,186.74 अंकों पर और निफ्टी 121.1 अंक टूटकर 23,361.05 पर बंद हुआ था।
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर समेत इन शेयरों में जोरदार तेजी
मंगलवार को दोपहर 2.56 बजे तक सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 5 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे। इसी तरह, निफ्टी की 50 में से 40 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 4.74 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.53 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.30 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 3.24, इंडसइंड बैंक 3.18 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.98 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ, जोमैटो के शेयर 1.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।