Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 17:01 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को सैन्य मदद के बदले उसके दुर्लभ खनिज तत्वों पर समझौता करने की शर्त रखी है. इन खनिजों का अनुमानित मूल्य 15 ट्रिलियन डॉलर है. लेकिन यूक्रेन के जिन इलाकों में सबसे ज्या...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ट्रंप ने यूक्रेन से दुर्लभ खनिज तत्वों की मांग की
- यूक्रेन के 70% खनिज भंडार रूस के कब्जे में हैं
- खनिजों का अनुमानित मूल्य 15 ट्रिलियन डॉलर है
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में मदद के बदले उसका खजाना मांग लिया है. ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि वह अमेरिका का समर्थन इसी शर्त पर देने पर सहमत हैं कि यूक्रेन अपनी धरती पर मिलने वाले दुर्लभ खनिज तत्वों को लेकर एक समझौता करे, जिसके तहत इन दुर्लभ तत्वों की सप्लाई अमेरिका को होगी. यूक्रेन की धरती पर मिलने वाले ये खनिज किसी खजाने से कम नहीं हैं, क्योंकि इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य चीजों को बनाने में होता है. हालांकि ट्रंप यूक्रेन के जिस खजाने को चाहते हैं, उसके 70 फीसदी हिस्से पर अभी रूस का कब्जा है.
साल 2023 में फोर्ब्स ने एक रिपोर्ट में बताया कि यूक्रेन के सभी खनिजों का मूल्य अनुमानित 15 ट्रिलियन डॉलर है. इसमें से 70 फीसदी से ज्यादा भंडार तीन क्षेत्रों- डोनेस्क, लुहांस्क और निप्रॉपेट्रोस में है. खनिजों में कुल मूल्य में से 62 फीसदी कोयला, 14 फीसदी लौह अयस्क और शेष संपत्ति 5 फीसदी से कम है. खनिजों की कुल मात्रा 111 अरब टन होने का अनुमान है. फिलहाल इन इलाकों के ज्यादातर हिस्से रूस के कब्जे में हैं. युद्ध खत्म होने से पहले यह यूक्रेन के लिए जरूरी है कि वह इन इलाकों को वापस हासिल करे.
क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?
ट्रंप ने ‘ओवल ऑफिस’ (अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय) में पत्रकारों से कहा कि अमेरिका ने यूक्रेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों की तुलना में कहीं अधिक सैन्य और आर्थिक सहायता भेजी है. उन्होंने कहा, ‘हम यूक्रेन के साथ एक ऐसा समझौता करना चाहते हैं, जिसके तहत हम उन्हें जो कुछ भी दे रहे हैं, उसके बदले में वे हमें अपने दुर्लभ खनिज तत्व दें.’ ट्रंप ने सुझाव दिया कि उन्हें यूक्रेन की सरकार से यह संदेश मिला है कि वह आधुनिक हाई टेक्नोलॉजी वाली अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण तत्वों तक अमेरिका को पहुंच प्रदान करने संबंधी एक समझौता करने के लिए तैयार हैं.
ट्रंप ने कही युद्ध रोकने की बात
ट्रंप ने कहा, ‘मैं धरती पर मिलने वाले इन दुर्लभ खनिज तत्वों का संरक्षण चाहता हूं. हम सैकड़ों अरब डॉलर खर्च कर रहे हैं. उनके पास बहुत बढ़िया दुर्लभ खनिज तत्व हैं और मैं इन दुर्लभ खनिज तत्वों का संरक्षण चाहता हूं. वे ऐसा करने के लिए तैयार हैं.’ ट्रंप ने पहले कहा था कि वह युद्ध को तेजी से समाप्त करेंगे और इसके लिए बातचीत जारी है. ट्रंप ने कहा, ‘हमने रूस और यूक्रेन के मामले में बहुत प्रगति की है. देखते हैं कि क्या होता है. हम उस बेतुके युद्ध को रोकने जा रहे हैं.’ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (AP) को कहा कि उनके देश की मौजूदगी के बिना अमेरिका और रूस के बीच कोई भी बातचीत अस्वीकार्य है.
(एजेंसी इनपुट के साथ.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 17:01 IST