Last Updated:February 04, 2025, 19:03 IST
R Madhavan helium was duped by AI: आर माधवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि AI के दौर में वे कैसे एक वीडियो के जरिए मूर्ख बन गए थे. बाद में उन्होंने उसी वीडियो को असली समझकर अनुष्का शर्मा को भेज दिय...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आर माधवन ने हाल ही में AI द्वारा दिए गए धोखे के बारे में खुलासा किया
- अभिनेता एक बार AI के वीडियो को असली समझ बैठे और फिर अनुष्का शर्मा को भेजा
- बाद में अनुष्का ने बताया कि रोनाल्डो द्वारा कोहली की तारीफ वाला वीडियो AI का है
नई दिल्लीः ऑडियो या वीडियो में हेरफेर करने के लिए डीपफेक तकनीक का उपयोग करके AI द्वारा बनाए गए वीडियो बढ़ रहे हैं. कई बार, वे इतने असली लगते हैं कि कोई भी उन पर भरोसा कर सकता है. यही वजह है कि आर माधवन जैसे अभिनेता भी इसकी क्रिएटीविटी को असली समझ बैठे और मूर्ख बन चुके हैं. हाल ही में, अभिनेता आर. माधवन ने एक ऐसे ही वीडियो का शिकार होने का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए देखा. बाद में, उन्होंने इसे अनुष्का शर्मा को भेजा, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह नकली था जिसके लिए उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई.
जी टीवी एमई के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अभिनेता से पूछा गया कि क्या उन्हें वास्तविक जीवन में कभी AI द्वारा धोखा दिया गया है. घटना को याद करते हुए, माधवन ने कहा कि उन्होंने रोनाल्डो का एक वीडियो देखा जिसमें वे विराट कोहली की बहुत तारीफ कर रहे थे. वो कह रहे थे कि उन्हें कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना कितना अच्छा लगा और उन्हें लगा कि वो कितने महान हैं. वीडियो को लेकर एक्साइटेड होने के कारण, उन्होंने ‘गर्व’ से इसे अनुष्का शर्मा को भेजा. हालांकि, जब उन्हें अनुष्का से जवाब मिला कि यह एक AI द्वारा बनाया गया वीडियो था, तो वे हैरान रह गए. जब उन्होंने छोटी खामियों की ओर इशारा किया, तभी उन्हें समझ में आया कि वीडियो आर्टिफिशियल है.
इस बीच, माधवन के लिए काम के मोर्चे पर बात कर रहे हैं तो तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा टेस्ट में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. इस फिल्म के लिए, वो अपने रंग दे बसंती के को-स्टार सिद्धार्थ और अभिनेत्री नयनतारा के साथ फिर से जुड़े हैं. क्रिकेट और व्यक्तिगत संघर्षों के विषयों की खोज करने वाली ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. इसके अलावा, प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि माधवन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आप जैसा कोई नामक एक रोमांटिक-कॉमेडी में नजर आएंगे. लोकप्रिय अभिनेता ने इसके लिए फातिमा सना शेख के साथ मिलकर काम किया है. आप जैसा कोई एक दिल को छू लेने वाला रोमांटिक ड्रामा है जो दो अनोखे व्यक्तियों, श्रीरेणु त्रिपाठी (आर माधवन) और मधु बोस (फातिमा सना शेख) के जीवन पर आधारित है. जैसा कि टीजर से पता चलता है, माधवन एक संस्कृत टीचर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि फातिमा एक फ्रेंच प्रोफेसर की भूमिका निभा रही हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 19:03 IST