Last Updated:February 04, 2025, 15:06 IST
कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में 271 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल से 12% और पिछली तिमाही से 30% अधिक है. कंपनी ने 9.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया. शेयर की कीमत में ग...और पढ़ें
Special Dividend Stock : एक कंपनी, जिसके शेयर्स ने पिछले कुछ महीनों में बड़ी गिरावट देखी, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में छोटे निवेशकों ने उसमें अपना विश्वास जताया और निवेश किया. यह कहानी है एक ऐसी कंपनी की, जिसने मुश्किल समय में भी अपने वित्तीय प्रदर्शन से सबको चौंका दिया. दिसंबर तिमाही में इस कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी और पिछली तिमाही के मुकाबले 30 फीसदी बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही, कंपनी ने अपने निवेशकों को 9.5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा भी कर दी. इसमें 4.5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल था. हम बात कर रहे हैं भारत में लुब्रिकेंट्स और ऑटोमोटिव उत्पादों की प्रमुख कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड की.
दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी और पिछली तिमाही के मुकाबले 30 फीसदी बढ़कर 271 करोड़ रुपये हो गया. भले ही शेयर अपने शिखर से 40% नीचे आ चुका था, लेकिन 1 लाख से ज़्यादा रिटेल निवेशकों ने निवेश किया.
कैस्ट्रॉल इंडिया ने 3 फरवरी को बाजार बंद होने के बाद अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. इन नतीजों ने कंपनी की वित्तीय स्थिति को और मजबूत किया. कंपनी का राजस्व पिछले साल की तुलना में 7 फीसदी और सितंबर तिमाही के मुकाबले 5 फीसदी बढ़कर 1,353 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी का EBITDA (ईबीआईटीडीए) पिछले साल की तुलना में 14 फीसदी बढ़कर 375 करोड़ रुपये हो गया. सितंबर तिमाही के मुकाबले यह आंकड़ा 31 फीसदी बढ़ा. EBITDA मार्जिन, जो कंपनी की कुशलता को दर्शाता है, पिछले साल की तुलना में 170 बेसिस पॉइंट्स और सितंबर तिमाही के मुकाबले 550 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 27.7 फीसदी हो गया.
डिविडेंड की कहानी
कैस्ट्रॉल इंडिया ने 9.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश घोषित किया, जिसमें 4.5 रुपये का विशेष लाभांश भी शामिल है. यह कदम निवेशकों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हुआ. हालांकि, कैस्ट्रॉल के शेयर्स की कीमत पिछले साल अगस्त में 284 रुपये के शिखर को छूने के बाद से करीब 40 फीसदी गिर चुकी है. मंगलवार को शेयर की कीमत में 6.6 फीसदी की बढ़ोतरी के बावजूद यह अभी भी अपने टॉप लेवल से काफी नीचे है.
रिटेल निवेशकों का बढ़ता विश्वास
शेयर की कीमत गिरने में गिरावट के बावजूद रिटेल निवेशकों (जिनकी अधिकृत शेयर पूंजी 2 लाख रुपये तक है) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. दिसंबर तिमाही के अंत तक, कैस्ट्रॉल इंडिया में 4.9 लाख रिटेल निवेशक थे, जिनकी कुल हिस्सेदारी 16.88 फीसदी थी. यह जून तिमाही के 3.84 लाख निवेशकों और 15.37 फीसदी हिस्सेदारी से काफी बेहतर है.
म्यूचुअल फंड्स ने पिछले दो तिमाहियों में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 50 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 2.1 फीसदी कर दी है. वहीं, सिंगापुर सरकार का नाम भी कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में शामिल है, जिनकी हिस्सेदारी 1.75 फीसदी है. प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट और भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) भी कैस्ट्रॉल इंडिया में 10 फीसदी हिस्सेदारी रखती हैं.
(Disclaimer: यह खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशिक की गई है. यदि आप इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 15:04 IST