Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 04, 2025, 15:00 IST
बिहार लोक सेवा आयोग ने अपना परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कुल 155 पदों और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 886 पदों के लिए रिजल्ट घोषित हुआ है. इसमें बिहार के अभ्यर्थी ने भी सफलता हासिल की ह...और पढ़ें
शुभम् को मिठाई खिलाती मां
हाइलाइट्स
- शुभम कुमार बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी.
- पहले प्रयास में ही शुभम को मिली सफलता.
- S.R. रेड्डी और कुंदन सिंह की पुस्तकों से की तैयारी.
बेगूसराय:- हमारे देश की 70 फीसदी आबादी कृषि पर आधारित है. वहीं इसको लेकर शासन के द्वारा भी लगातार प्रयास किया जा रहा है. बिहार में सरकार वकायदा बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए किसानों की प्रगति के लिए कृषि पदाधिकारी की बहाली कर रही है. इसी कड़ी में बिहार लोक सेवा आयोग ने अपना परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के कुल 155 पदों और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के 886 पदों के लिए रिजल्ट घोषित हुआ है. इसमें 155 पदों पर 154 और 866 पदों के लिए 853 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसी सफल अभ्यर्थी की लिस्ट में बिहार के बेगूसराय जिले के शुभम कुमार शामिल हैं. शुभम का चयन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पदों पर हुआ है. शुभम ने अपनी सफलता की कहानी लोकल से साझा की है.
पहले प्रयास में बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी
बेगूसराय शहर के जागीर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार के पुत्र शुभम प्रथम प्रयास में सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर बने हैं. शुभम के पिता राजेश कुमार और मां बबीता राज ने बताया कि शुभम की प्रारंभिक शिक्षा संत पॉल स्कूल से हुई है. इंटर करने के बाद एग्रीकल्चर साइंस से वीर कुंवर सिंह कॉलेज डुमरांव से बीएससी किया. इसके बाद एमएससी बिहार एग्रीकल्चर कॉलेज सबोरा भागलपुर से किया. इसी दौरान बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाले गए वैकेंसी भरने के बाद प्रथम प्रयास में वो सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर बन गए.
ये भी पढ़ें:- सरस्वती पूजा पर बिहार के टीचर ने काटा बवाल! शराब का घूंट गले से उतरते ही अश्लील गानों पर लगाए ठुमके, Video
इन पुस्तकों को पढ़कर पाई सफलता
शुभम ने Local 18 को बताया कि ऐटोनॉमी के लिए S. R. रेड्डी की पुस्तक, ब्रीडिंग के लिए कुंदन सिंह की पुस्तक, जेनरल स्टडी के लिए नेम सर नामक पुस्तकों का सहारा छात्र ले सकते हैं. शुभम ने बताया कि किसानों की अर्थव्यवस्था को सुदृद्ध करने के लिए हम अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर आए हैं और हमेशा किसानों को आगे बढ़ाने के लिए काम करते रहेगें.
Location :
Begusarai,Bihar
First Published :
February 04, 2025, 15:00 IST