Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 04, 2025, 15:04 IST
हरियाणा में मंत्री अनिल विज के फायर होने पर भाजपा और सरकार डमैज कंट्रोल में जुटी है। सीएम सैनी ने विज से नाराजगी न होने की बात कही। भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने विज से मुलाकात की।
हाइलाइट्स
- अनिल विज के फायर होने पर BJP डमैज कंट्रोल में जुटी.
- सीएम सैनी ने कहा विज से कोई नाराजगी नहीं.
- भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया ने विज से मुलाकात की.
चंडीगढ़. हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के फायर होने पर अब भाजपा और सरकार डमैज कंट्रोल में जुट गई है. सीएम नायब सिंह सैनी ने भी विज को लेकर अब बयान जारी किया है. वहीं, भाजपा प्रदेश प्रभारी ने भी कैबिनेट मंत्री अनिल विज से मुलाकात की है. इससे पहले, अनिल विज ने कैबिनेट की मीटिंग में भी हिस्सा लिया. हालांकि, चर्चाएं थी कि लगातार सीएम पर हमला बोलने के बाद वह मीटिंग से किनारा कर सकते हैं.
दरअसल, मंगलवार को चंडीगढ़ में नायब सिंह सैनी सरकार की कैबिनेट मीटिंग थी. इस मीटिंग में अनिल विज ने हिस्सा लिया. उधर, मीटिंग के बाद सीएम नायब सिंह सैनी मीडिया से मुखातिब हुए और विज को लेकर प्रतिक्रिया दी.
सीएम सैनी ने कहा कि विज से कोई नाराजगी नहीं है. हम कैबिनेट मीटिंग में हम इकट्ठे ही थे और वो हमारे वरिष्ठ नेता हैं. अफसरों के विज की बात ना मानने के सवाल पर सीएम ने कहा कि सभी ऑफिसर्स विज की बात मानते हैं. उधर, कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डडा के आरोपों पर सीएम ने कहा कि वह खुद फ्रस्टेशन में है. सीएम ने कहा कि बजट सत्र की तारीख के लिए मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है और जल्द बजट सेशन की तारीख की घोषणा हो जाएगी.
उधर, मंत्री अनिल विज से मुलाक़ात करने भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया चंडीगढ़ पहुंचे और अनिल विज के कार्यालय में उनसे मुलाकात की.
विज हुए मुखर सरकार ने सुनी बात
दरअसल, बीते 100 दिन से विज अंबाला के डीसी और अन्य अफसरों को बदलने की मांग कर रहे थे. लेकिन सरकार ने जब उनकी नहीं सुनी तो विज ने नायब सिंह सैनी पर जमकर हमला बोला. सार्वजनिक तौर पर विज ने सीएम का नाम लिया और उन पर निशाना साधा. इस पर सरकार भी हरकत में आई और अंबाला के डीसी को बदल दिया गया. विज ने पुष्पा अंदाज में सीएम सैनी पर जुबानी हमला बोला था और कहा था कि वह उड़नखटोले से नीचे उतरते ही नहीं हैं.
मंत्री अनिल विज और भाजपा प्रदेश प्रभारी के साथ बैठक
उधर, कैबिनेट मंत्री अनिल विज और भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया के साथ बैठक के बाद कहा कि ऑल विल बी वेल. अनिल विज ने कहा कि बीजेपी प्रभारी सतीश पुनिया आए है उनके साथ बात हुई है. प्रभारी ने इस मुद्दे पर फुल स्टॉप लगाने की बात हुई है और अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा. हम हरियाणा के हर जिले से एक बस कुंभ के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहे है. बुधवार से से यह बस सेवा शुरू होगी. विज बोले कि भूपेंद्र हुड्डा को वैसे भी कुछ नहीं पता और हुड्डा को अपनी पार्टी का भी नहीं पता है. हुड्डा साहब बहुत बेचारे हो गए हैं.
First Published :
February 04, 2025, 15:01 IST