Last Updated:February 04, 2025, 16:43 IST
Churu News : चूरू जिले के लाडनूं के जावाबास की रहने वाली मुस्कान की शादी 2018 में चूरू में हुई थी. शादी के तीन साल बाद मुस्कान का दिल अपने भतीजे पर आ गया. मुस्कान पति को छोड़कर भतीजे के साथ घर छोड़कर भाग गई. फिर ...और पढ़ें
चूरू. चूरू जिले के निकटवर्ती लाडनूं में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां रिश्ते में चाची का अपने ही 23 वर्षीय भतीजे पर दिल आ गया. अपने पति को छोड़कर वह भतीजे के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. युवक का ननिहाल चूरू में होने की वजह से दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की मांग की. चूरू एसपी ऑफिस में 21 वर्षीय मुस्कान ने बताया कि उसका पीहर लाडनूं के जावाबास में है. उसकी शादी लाडनू के ही सहरिया बास के व्यक्ति के साथ साल 2018 में हुई थी. मुस्कान ने बताया कि वह आठवीं कक्षा तक पढ़ी हुई है. शादी के बाद उसके दो संताने हुईं. वह अपने 5 साल के बेटे को ससुराल में ही छोड़कर आ गई.
उसने बताया कि घरेलू बातों को लेकर उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. उसका पति मेशन का काम करता है. पति की मारपीट के बारे में उसने अपने पीहर में भी बताया था, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मुस्कान ने बताया कि उसके पीहर जावाबास में उसका पड़ोसी और रिश्ते में भतीजे 23 वर्षीय साहिल से उसकी धनिष्ठता तीन साल पहले हुई थी. उसने साहिल को अपनी आपबीती बताई थी. इसके बाद दोनों के संबंध गहरे होते चले गए. साहिल कार ड्राइवर है जो नवी कक्षा तक पढ़ा हुआ है.
मुस्कान ने बताया कि 12 महीने पहले उसके पीहर में भी दोनों के रिश्ते के बारे में पता लग गया था. करीब 8 महीने पहले उसके पति को भी साहिल के बारे में पता लग चुका था. उसके पति ने उसे धमकी भी दी थी लेकिन इसके बावजूद उसका साहिल से संपर्क बना रहा. 2 फरवरी की रात वह अपनी 10 महीने की बेटी को साथ में लेकर ससुराल से निकल गई. यहां साहिल भी उसके साथ हो गया और दोनों बस से रतनगढ़ पहुंचे. उसने बताया कि चूरू में साहिल का ननिहाल है इसलिए दोनों चूरू पहुंच गए. मुस्कान ने बताया कि उसके पापा, ससुर, पति, बहनोई, चाचा आदि दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं इसलिए सुरक्षा के लिए वह एसपी दफ्तर आई है. उसने बताया कि वह साहिल के साथ ही रहना चाहती है.
Location :
Churu,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 16:43 IST