अखिलेश ने हिला दिया या खुद ही गए हिल? योगी को घेरने के चक्कर में क्या कर दी...

2 hours ago 1

Last Updated:February 04, 2025, 16:50 IST

Akhilesh Yadav vs CM Yogi Politics: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को संसद में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला. हालांकि, सीएम योगी ने भी तुरंत पलटवार करत...और पढ़ें

अखिलेश ने हिला दिया या खुद ही गए हिल? योगी को घेरने के चक्कर में क्या कर दी...

प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर अखिलेश यादव और सीएम योगी आमने-सामने.

हाइलाइट्स

  • अखिलेश यादव ने महाकुंभ भगदड़ पर योगी सरकार को घेरा.
  • सीएम योगी ने अखिलेश पर सनतन विरोधी होने का आरोप लगाया.
  • अखिलेश ने योगी सरकार पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया.

Akhilesh Yadav vs CM Yogi Politics: लोकसभा में मंगलवार को सपा सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव जमकर गरजे. प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ का मुद्दा उछालकर अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट ही रहे थे कि एक गलती हो गई. मंगलवार को अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे के बहाने योगी सरकार को खूब निशाने पर लिया. अखिलेश यादव ने महाकुंभ हादसे पर एक से बढ़कर एक आरोप सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगा दी. इसके साथ ही यादव ने यूपी में जाति जनगणना, मेट्रो, एक्सप्रेसवे और राज्य में पिछले साल 40 लाख करोड़ रुपये निवेश के एमओयू को लेकर भी सीएम योगी पर तंज कसा. सीएम योगी ने तुरंत ही अखिलेश पर सनतन विरोधी बोल दिया. महाकुंभ के पहले ही दिन से साजिश रची जा रही है.

अखिलेश यादव का पूरा भाषण महाकुंभ हादसा और उसमें मारे गए लोगों के आंकड़ों को लेकर फोकस था. लेकिन, इन सब के बीच अखिलेश यादव ने अपने शासन काल में कुंभ हादसे और साधु-संतों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार की बात बताना भूल गए. अखिलेश यादव ने भारत-चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का मुद्दा उछालकर केंद्र सरकार को जहां निशाने पर लिया. वहीं, महाकुंभ हादसा पर सीएम योगी को भी घेर लिया. लेकिन, सब कुछ बोलने के चक्कर में अखिलेश वह बात बोलना भूल गए कि उनके शासनकाल में साधु-संतों पर लाठीचार्ज भी इसी कुंभ में हुए थे.

अखिलेश यादव का जोरदार हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि लोग पुण्य कमाने आए थे और अपने मां, बाप और भाी-बहन के शवों को लेकर गए. जमीन पर लाशें पड़ी हुईं थीं और सरकार हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर रही थी. लाशों से बदबू आई तो उन्हें ट्रैक्टर और क्रेन से उठाकर फेंक दिया गया, लेकिन कहां फेंका गया यह पता तक नहीं. अखिलेश यादव अपने भाषण में एक बार नहीं कई बार कहा कि मैं चाहता हूं कि यूपी सरकार पहले महाकुंभ में मरने वाले लोगों के आंकड़ा जारी करे. इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है. योगी सरकार डिजिटल महाकुंभ का दावा कर रही थी तो भगदड़ में मरने वालों के डिजिट क्यों नहीं बता पा रही है?’

सीएम योगी ने भी किया पलटवार
अखिलेश यादव का संसद में दिया बयान तेजी वायरल हो रहा है. कई लोग अखिलेश यादव के समर्थन में सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने प्रतिक्रया दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अखिलेश यादव के बयान से स्पष्ट होता है कि वे सरकार की संवेदनहीनता और तानाशाही पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन, सीएम योगी ने भी पलटवार करते हुए कहा कि हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत ही एक्शन लिया. लेकिन, खरगे और अखिलेश यादव का बयान गुमराह करने वाला है. 12 बजकर सो कर उठने वाले क्या बात करेंगे?

मंगलवार को अखिलेश यादव बीजेपी पर एक के बाद एक वार कर रहे थे. वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आराम से उनकी बातों को सुन रहे थे. अखिलेश ने दावा कि सरकार प्रबंधन को दुरुस्त करने के बजाए महाकुंभ का इतना प्रचार किया कि टीवी में भी सुना कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने की व्यवस्था की है.  अखिलेश यादव ने अध्यक्ष की तरफ इशारा करते हए कहा कि अगर यह बात गलत है तो मैं आपको इस्तीफा दे दूंगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के इस दावे पर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि अखिलेश यादव ने यह बात बोलकर बड़ी गलती कर दी है. सीएम योगी ने बोला था कि अगर एक दिन में 10 करोड़ लोग महाकुंभ आते हैं तो उनको संभालने की व्यवस्था अच्छी रहेगी न कि 100 करोड़ लोगों की आने की बात उन्होंने की थी.

Location :

Lucknow,Uttar Pradesh

First Published :

February 04, 2025, 16:47 IST

homeuttar-pradesh

अखिलेश ने हिला दिया या खुद ही गए हिल? योगी को घेरने के चक्कर में क्या कर दी...

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article