Last Updated:February 04, 2025, 16:51 IST
Uttarakhand News : उत्तराखंड में उड़ान सेवा का बड़ा फायदा लोगों को मिला है, जहां पहाड़ी रास्तों में सड़क से घंटों का सफर मिनटों में बदला है, तो राजधानी देहरादून से जिलों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है. आइये जान...और पढ़ें
देहरादून : उड़ान सेवा में उत्तराखंड के पांच नए स्टेशन जुड़ने वाले हैं, यानी हेली कनेक्टिविटी से अब 5 नए स्टेशन जुड़ेंगे. इस हेली सर्विस के जरिए कम वक्त और आसान सफर से यात्री तय जगहों पर पहुंच सकेंगे. जिन पांच स्टेशन के लिए हेली सर्विस की शुरुआत हो रही है, उनमें श्रीनगर, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर शामिल हैं. इन चारों स्टेशन के लिए हेली सर्विस देहरादून से शुरू होगी, तो कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी से भी बागेश्वर के लिए हेली सर्विस की शुरुआत होने जा रही है.
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी की सीईओ सोनिका का कहना है कि इस महीने सभी नए स्टेशंस के लिए हेली सर्विस शुरू हो जाएगी. इसके बाद उत्तराखंड के ज्यादातर जिले हेली सर्विस से कनेक्ट हो चुके होंगे. जिन दो दिनों में अभी कनेक्टिविटी नहीं है, उनमें टिहरी और हरिद्वार शामिल हैं. टिहरी के लिए सर्विस शुरू की गई थी, लेकिन नजदीक होने की वजह से उसे बढ़िया रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि बहुत जल्द देहरादून से मसूरी के लिए भी हेली सर्विस शुरू करने का विचार चल रहा है.
यूकाडा की सीईओ सोनिका का कहना है कि जैसे ही जिलों के डीएम से हेलीपेड का अप्रूवल मिलेंगे, सर्विस शुरू कर दी जाएंगी.
उत्तराखंड में अभी बात करें, तो पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चंपावत, अल्मोड़ा, गौचर, चिन्यालीसौड़ हेली सर्विस से कनेक्ट हैं. वहीं अब 5 नए स्टेशन इसमें जुड़ जाएंगे.
उत्तराखंड में उड़ान सेवा का बड़ा फायदा लोगों को मिला है, जहां पहाड़ी रास्तों में सड़क से घंटों का सफर मिनटों में बदला है, तो राजधानी देहरादून से जिलों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हुई है, ऐसे में 5 नए स्टेशन के जुड़ने से लोगों के लिए न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि समय भी बचेगा.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 04, 2025, 16:50 IST
उत्तराखंड के ये फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट जुड़ेंगे हेली सर्विस से, कीजिए एन्जॉय