Last Updated:February 04, 2025, 12:57 IST
इंस्टाग्राम यूजर विशाल प्रशिक्षित सांप पकड़ने वाले हैं. वो अपने अकाउंट पर अक्सर ऐसे वीडियोज पोस्ट करते हैं जिसमें वो सांपों को पकड़ते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक नहर के...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विशाल ने नहर से 15 फीट का अजगर निकाला
- वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले
- लोग विशाल की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं
कुछ लोग खतरों के खिलाड़ी होते हैं, वो किसी भी तरह के खतरे, खतरनाक जानवर आदि से पंगा ले लेते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही बहादुर व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने एक नहर में से बड़े जीव को बाहर निकाला. लड़का एक पुल से नीचे लटका, नहर में डंडी डालकर कुछ निकालने लगा. जैसे ही उसने जीव (Man caught python from canal) की पूंछकर पकड़कर उसे बाहर खींचा, उसे देखकर आसपास खड़े लोग सन्न रह गए! पर वो लड़का निडरता से उसे पकड़े रहा.
इंस्टाग्राम यूजर विशाल प्रशिक्षित सांप पकड़ने वाले हैं. वो अपने अकाउंट पर अक्सर ऐसे वीडियोज पोस्ट करते हैं जिसमें वो सांपों को पकड़ते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो एक नहर के पास हैं. यहां पर कई और लोग भी मौजूद हैं. वो लोग एक पुल पर खड़े हैं. तभी विशाल उस पुल से नीचे की ओर लटकते हैं. उनके पास सांप पकड़ने वाली डंडी है. वो उसे पानी में डालते हैं और फिर उसे जैसे ही बाहर खींचते हैं, उनकी डंडी में एक मोटा और काफी बड़ा अजगर बाहर आता है.
नहर से निकाला गया अजगर
डंडी से खींचने के बाद वो अजगर को पैर से बाहर की ओर खींचने लगते हैं, और फिर उसे पानी से बाहर, पुल पर निकाल लेते हैं. अजगर 15 फीट का है और उसे देखकर आसपास खड़े लोग डरे हुए दिख रहे हैं, इस वजह से वो पीछे हट जा रहे हैं. पर विशाल ने बेहद बहादुरी से उस अजगर को संभाला है.
वीडियो हो रहा है वायरल
विशाल के इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि भाई के बाजुओं में बहुत दम है. वहीं एक ने कहा कि उसको पकड़कर क्या होगा, वो उनका कुछ नहीं बिगाड़ रहा है. एक ने पूछा कि अजगर को आखिर निकाला क्यों जा रहा है?
First Published :
February 04, 2025, 12:57 IST
पुल से नीचे लटका शख्स, नहर में डंडी डालकर लगा कुछ निकालने, फिर...