आज वाराणसी यात्रा पर पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी, शहर भर में लगाए गए एक से बढ़कर एक होर्डिंग

3 hours ago 1
PM Narendra Modi Varanasi visit many hoardings have been put up across the city will lay the foundat- India TV Hindi Image Source : PTI आज वाराणसी यात्रा पर पहुंच रहे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके संसदीय क्षेत्र में 500 से ज्यादा होर्डिंग्स लगाए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सोनकर द्वारा एक होर्डिंग लगाया गया है, जिसमें पीएम मोदी को 10 हाथों के साथ दिखाया गया है। इस पोस्टर में पीएम मोदी के प्रत्येक हाथ में अलग-अलग सरकारी योजनाओं को दिखाया गया है, जिसमें स्वच्छ भफारत मिशन, जन धन योजना और मेक इन इंडिया जैसे सरकारी योजनाओं और मिशन को दिखाया गया है। बता दें कि लंका, चितईपुर और सारनाथ में लगाए गए पोस्टर में पीएम मोदी को युग पुरुष बताया गया है। 

पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारी

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने व्यापक तैयारिया की हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आगमन पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनपर पुष्पवर्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से हरहुआ गाजीपुर रिंग रोड स्थिति शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन के बाद सड़क मार्ग से सिगरा स्थित स्पोर्टस कॉप्लेक्स पहुंचकर परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। आरजे शंकरा नेत्रालय के उद्घाटन को मौके पर कांची कामकोटि पीठ के पीटाधिपति जगद्गुरु विजयेंद्र सरस्वती भी वहां मौजूद रहेंगे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वहां मौजूद रहेंगी। 

पीएम मोदी कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन 

पीएम मोदी 20 अक्तूबर की दोपहर 2 बजे आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम करीब 4.15 बजे वे वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अपना यात्रा के दौरान पीएम मोदी आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यहां जनसभा को संबोधित भी करेंगे। वहीं इस दौरान पीएम मोदी 2870 करोड़ रुपये की लागत से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार, एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण और संबंद्ध कार्यों की आधारशिला रखेंगे। 

एयरपोर्ट समेत कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

वहीं आगरा में 570 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हवाई अड्डे, दरभंगा हवाई अड्डा, बागडोगरा हवाई इड्डा और 1550 करोड़ रुपये की लागत से ब रहे सिविल एन्क्लेव की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा रीवा हवाई अड्डे, महामाया हवाई अड्डे, अंबिकापुर और सरसावा हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवनों का उद्घाटन करेंगे। इसकी कीमत 220 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके लिए प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पुनर्विकास के चरण 2 और 3 का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई अन्य परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। 

(इनपुट-भाषा)

Latest India News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article