हाइलाइट्स
हरदोई में आधी रात अचानक बैंक का इमरजेंसी सायरन बज उठासूचना मिलने पर आनन फानन में पहुंची पुलिस और बैंककर्मी टेक्निकल खराबी के कारण अचानक बजा बैंक का सायरन
हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में आधी रात एक बैंक का सायरन अचानक बजने लगा. आपात स्थित भांप कर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सूचना पर बैंक कर्मचारी भी आ गए. इलाके में हड़कंप की स्थित देखने को मिली. इसके बाद तफ्तीश शुरू हुई तो पाया गया कि टेक्निकल खराबी की वजह से अलार्म बजने लगा था. जिसके बाद बैंक कर्मियों ने अलार्म को बंद कराया. बता दें कि इससे पहले चूहों की वजह से एक बैंक में अलार्म बजने लगा था.
कोतवाली शहर इलाके के रेलवे गंज में बुधवार आधी रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगा इमरजेंसी अलार्म अचानक बजने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची, लेकिन उसको कुछ संदिग्ध नहीं मिला. कुछ ही देर में बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तफ्तीश शुरू हुई तो पता चला कि बैंक के इमरजेंसी अलार्म में टेक्निकल खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से वो अचानक बजने लगा. जिसके बाद अलार्म को बंद कराया गया.
पुलिस ने बताया कि रेलवेगंज में आरएन ज्वेलर्स के पास बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा है, जहां अचानक आलार्म बजने लगा था. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची थी. बैंक के अंदर जाकर छानबीन की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिर पता चला कि टेक्निकल खराबी की वजह से ऐसा हुआ था.
Tags: Hardoi News, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 06:37 IST