नई दिल्ली. फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर को ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ और ‘स्वदेस’ जैसी फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता है. उन्हें इस साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के इंटरनेशनल जूरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि वह इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, आशुतोष गोवारिकर ने अपनी खुशी बयां करते हुए कहा, ‘सिनेमा समय के साथ लगातार इवॉल्व हो रहा है और इसका यह विकसित रूप देखने के लिए फिल्म महोत्सव से बेहतर कोई मंच नहीं हो सकता. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस परिवर्तन का एक प्रतीक है और मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’
आशुतोष गोवारिकर ने जताया आभार
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं फिल्म फेस्टिवल के निदेशक शेखर कपूर और आईएफएफआई टीम का आभार जताता हूं. जिन्होंने मुझे अंतरराष्ट्रीय जूरी के अध्यक्ष के लिए चुना है. सिनेमा की दुनिया में शामिल होना सौभाग्य की बात है.’
107 मिनट की FLOP मर्डर मिस्ट्री, 420 करोड़ी फिल्म पर पड़ी भारी, OTT पर दस्तक देते ही बन गई नंबर 1
शेखर कपूर ने आशुतोष की तारीफ
महोत्सव निदेशक और आईएफएफआई के अध्यक्ष शेखर कपूर ने गोवारिकर की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘अध्यक्ष को सिनेमा की गहरी समझ होनी चाहिए और साथ ही विविध दृष्टिकोणों को देखने में सक्षम होना चाहिए. आशुतोष की फिल्मों ने कहानी कहने के व्यापक और कई रूपों को सफलतापूर्वक पर्दे पर निभाया है. हम आभारी हैं कि उन्होंने इस साल आईएफएफआई में अंतरराष्ट्रीय जूरी का अध्यक्ष बनना स्वीकार किया.’
20 से 28 नवंबर तक चलेगा फेस्टिवल
सूचना और प्रसारण मंत्रालय 20 से 28 नवंबर तक गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेगा. आशुतोष गोवारिकर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों मंचों पर एक अलग पहचान बनाई है. इस बार आईएफएफआई में ‘द गोट लाइफ’, ‘आर्टिकल 370’ समेत कुल 15 फिल्में गोल्डन पीकॉक के लिए कम्पीट करेंगी. लाइन-अप में 12 अंतरराष्ट्रीय और 3 भारतीय फिल्में हैं, जिनमें से प्रत्येक को मजबूत कहानी और कलात्मकता के लिए चुना गया है.
जूरी को लीड करेंगे आशुतोष गोवारिकर
इस साल के गोल्डन पीकॉक जूरी का नेतृत्व आशुतोष गोवारिकर कर रहे हैं और इसमें सिंगापुर के निर्देशक एंथनी चेन, ब्रिटिश-अमेरिकी निर्माता एलिजाबेथ कार्लसन, स्पेनिश निर्माता फ्रैन बोर्गिया समेत अन्य दिग्गज भी शामिल हैं.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 19:40 IST