झांसी : भारतीय सेना देश की रक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर दे रही है. भारतीय सेना अब चीन और पाकिस्तान की सीमा पर पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के साथ ही बैटरी से चलने वाली गाड़ी का भी इस्तेमाल करने जा रही है. भारतीय सेना पेट्रोलिंग के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने जा रही है. लेह और अन्य पहाड़ी इलाकों में इन गाड़ियों की टेस्टिंग की जा रही है.
इन गाड़ियों को तैयार करने वाली टीम के सदस्य मोहित यादव ने लोकल 18 को बताया कि यह वाहन 600 किलो तक वजन उठा सकता है. उन्होंने बताया कि यह गाड़ी सेना के उपयोग के लिए ही बनाई गई है. यह गाड़ी बिना शोर किए पेट्रोलिंग कर सकती है. यह गाड़ी दुश्मन के इलाके में भी आसानी से जा सकती है. एक गाड़ी में ड्राइवर समेत 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. हथियार और अन्य सामग्री भी इसमें भेजी जा सकती है. ऊंचे इलाकों में आसानी से यह गाड़ी चढ़ सकती है. इसका बैटरी बैकअप भी अच्छा है.
इलेक्ट्रिक बाइक भी तैयार
इस गाड़ी के साथ ही एक इलेक्ट्रिक बाइक भी भारतीय सेना के लिए तैयार की गई है. बैट्री पर चलने वाली यह बाइक ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई है. एक बार चार्ज करने पर यह बाइक 300 किलोमीटर तक चल सकती है. यह 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है. इन गाड़ियों कि मदद से भारतीय सेना की पेट्रोल और डीजल पर आने वाले खर्च में कमी आएगी.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:01 IST