इलेक्ट्रॉनिक तराजू
राजनांदगांव: जिले के 96 धान खरीदी केंद्रों में इस बार इलेक्ट्रॉनिक तराजू के जरिए धान तौलने की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है. राज्य शासन के निर्देशानुसार, यह कदम किसानों की सुविधा और तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए उठाया गया है. जिला प्रशासन ने सभी समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि धान की खरीदी केवल इलेक्ट्रॉनिक तराजू से की जाए.
96 खरीदी केंद्रों में धान खरीदी शुरू
जिले में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू की गई है.
– कुल 96 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं.
– लगभग 1,32,000 किसान अपनी उपज इन केंद्रों पर बेचेंगे.
– पहले जहां पारंपरिक बाट-तराजू का उपयोग होता था, अब सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू लगाए गए हैं.
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीईओ प्रभात मिश्रा ने कहा, राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल की जा रही है. हमने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया है और हर जगह यह प्रक्रिया सुचारु रूप से चल रही है.
किसानों ने सराहा नया कदम
धान बेचने पहुंचे किसान गजाधर साहू ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल में पारदर्शिता है और प्रक्रिया तेज हो गई है. इससे हमालों को भी सुविधा होती है. हमें खुशी है कि सरकार ने यह कदम उठाया.
इलेक्ट्रॉनिक तराजू: पारदर्शिता और सुविधा का जरिया
इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने की प्रक्रिया से:
1. किसानों को पारदर्शी तौल का लाभ मिल रहा है.
2. कर्मचारियों और हमालों को धान तौलने में आसानी हो रही है.
3. किसी तकनीकी समस्या की स्थिति में पारंपरिक तौल का विकल्प रखा गया है, लेकिन इसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को देनी होगी.
धान खरीदी में नहीं होगी बाधा
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी तकनीकी कारण से खरीदी प्रक्रिया बाधित न हो. केंद्र प्रभारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि
– इलेक्ट्रॉनिक तराजू के खराब होने की स्थिति में तुरंत समाधान करें.
– पारंपरिक तौल का उपयोग केवल सूचना देकर करें.
– किसानों की तौल प्रक्रिया में कोई बाधा न आए.
इलेक्ट्रॉनिक तराजू की अनिवार्यता से न केवल किसानों को फायदा हो रहा है, बल्कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता भी आई है. जिला प्रशासन की यह पहल राज्य शासन के प्रयासों के अनुरूप है, जो किसानों को बेहतर सुविधाएं और अधिकार सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Rajnandgaon news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 17:08 IST