महिला पुजारी करती है मंदिर की देखरेख
सीकर. मान्यता है कि शनि की कृपा भिखारी को भी करोड़पति बना देती है और शनि की बुरी नजर करोड़पति को भी भिखारी बना देती है. इसलिए शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोग अक्सर उनके मंदिरों में जाकर उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक मंदिर सीकर जिले के पचार गांव में भी स्थित है.
इस मंदिर की मान्यताओं के अनुसार शनि देव को तेल चढ़ाने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. इस शनि मंदिर की पूजा कई साल से एक ही परिवार करता आ रहा है. मंदिर पुजारी का कहना है कि जब भी क्षेत्र में कोई अनहोनी होती है तो ग्रामीण इसी मंदिर में आकर समस्या के समाधान की मनोकामना मांगते हैं जिसके बाद उस समस्या का निवारण भी हो जाता है.
शनि मंदिर के पुजारी को क्षेत्र के लोग डाकोत कहते हैं. मंदिर की देखरेख करने वाले गोपाल भार्गव ने बताया कि यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. कई दशक पहले यह मंदिर छोटा सा हुआ करता था लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है. हर शनिवार को इस मंदिर में शनि कीर्तन भी होता है. क्षेत्र में जब किसी की कुंडली देखनी होती है तो वह इसी मंदिर में आकर कुंडली दिखाता है. ग्रहों की स्थिति ठीक नहीं होने पर मंदिर पुजारी द्वारा कुंडली ठीक करने के उपाय बताए जाते हैं. इस मंदिर में तेल चढ़ाने के लिए हर शनिवार को सैकड़ों भक्तों की भीड़ लगती है. मान्यताओं के अनुसार शनि देव के गुस्से को शांत करने के लिए अपने जीवन में शनि की कृपा बनाए रखने के लिए लोग शनिदेव को तेल से नहलाते हैं.
महिला पुजारी करती है मंदिर की देखरेख
आपको बता दें कि पचार के इस चमत्कारेश्वर शनि मंदिर की पूजा अर्चना महिला पुजारी रूपा भार्गव द्वारा की जाती है. इस महिला पुजारी से व्रत के दिन सैकड़ों महिलाएं उनके पास जाकर व्रत की कहानियां सुनती हैं. शनि की कुदृष्टि अपने ऊपर से हटाने के लिए महिला पुजारी लोगों को उपाय बताती हैं, जिसके बाद शनि की बुरी नजर उन पर से गुजर जाती है और कृपा बरसने लगती है.
Tags: Local18, Rajasthan news, Religion, Sikar news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 13:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.